Homemade Vaseline: घर में 5 चीजों से तैयार कर लें वैसलीन, सर्दियों में मिनटों में स्किन होगी रिपेयर!

Homemade Vaseline: ज्यादातर लोग मार्केट से वैसलीन खरीदकर लाते हैं, लेकिन आप चाहें तो इसे घर पर भी बना सकते हैं। इसमें कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी।

Updated On 2025-12-22 12:01:00 IST

घर पर वैसलीन तैयार करने का तरीका।

Homemade Vaseline: सर्दियों में रूखी त्वचा, फटे होंठ और हाथ-पैरों में खिंचाव आम समस्या बन जाती है। ऐसे में ज्यादातर लोग वैसलीन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार केमिकल-बेस्ड प्रोडक्ट्स हर स्किन टाइप को सूट नहीं करते। यही वजह है कि अब लोग नेचुरल और घरेलू विकल्पों की तलाश कर रहे हैं।

अच्छी बात यह है कि आप घर पर मौजूद कुछ आसान और नेचुरल चीजों से वैसलीन जैसा असर देने वाला स्किन बाम तैयार कर सकते हैं। यह DIY वैसलीन त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करती है, ड्राइनेस कम करती है और स्किन रिपेयर में मदद करती है। आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका और इसके फायदे।

वैसलीन बनाने के लिए सामग्री

  • नारियल तेल - 2 बड़े चम्मच
  • शुद्ध शिया बटर या कोको बटर - 1 बड़ा चम्मच
  • बी-वैक्स - 1 छोटा चम्मच
  • विटामिन ई कैप्सूल - 1
  • गुलाब जल - कुछ बूंदें (वैकल्पिक)

वैसलीन बनाने का तरीका

आप घर पर आसानी से वैसलीन तैयार कर सकते हैं। इसके लिए एक डबल बॉयलर में शिया बटर और बी-वैक्स (मधुमोम) डालकर धीमी आंच पर पिघलाएं। जब दोनों पूरी तरह मेल्ट हो जाएं, तब इसमें नारियल तेल मिलाएं।

आंच बंद करने के बाद मिश्रण में विटामिन ई कैप्सूल को काटकर डालें। चाहें तो खुशबू और कूलिंग के लिए 3-4 बूंद गुलाब जल भी मिला सकते हैं। अब इस मिश्रण को किसी साफ कांच के कंटेनर में डालें और ठंडा होने दें। कुछ ही मिनटों में यह गाढ़ा होकर वैसलीन जैसी कंसिस्टेंसी में बदल जाएगा।

घरेलू वैसलीन के फायदे

ड्राई और डैमेज्ड स्किन को करे रिपेयर: नारियल तेल और शिया बटर स्किन की गहराई तक नमी पहुंचाते हैं। यह फटी एड़ियों, कोहनियों और घुटनों की रूखापन दूर करने में मदद करता है।

होंठों के लिए नेचुरल लिप बाम: रोज रात को होंठों पर लगाने से फटे होंठ जल्दी ठीक होते हैं और नेचुरल पिंकनेस बनी रहती है।

बच्चों और सेंसिटिव स्किन के लिए सुरक्षित: इसमें कोई हार्श केमिकल नहीं होता, इसलिए यह बच्चों और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी सुरक्षित विकल्प माना जाता है।

स्किन बैरियर को बनाए मजबूत: मधुमोम त्वचा पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है, जिससे नमी लॉक रहती है और स्किन जल्दी ड्राई नहीं होती।

मल्टी-परपज इस्तेमाल: इस DIY वैसलीन का इस्तेमाल कटिकल केयर, मेकअप रिमूवर, हैंड क्रीम और नाइट स्किन केयर बाम के रूप में भी किया जा सकता है।

इस्तेमाल से जुड़ी जरूरी सलाह

दिन में 1-2 बार साफ त्वचा पर हल्की मात्रा में लगाएं। अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है, तो इसे सिर्फ ड्राई एरिया पर ही इस्तेमाल करें।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News