Herbal Sindoor: बाजार के केमिकल सिंदूर को कहें गुडबाय! घर में 5 हर्बल चीजों से करें तैयार

Herbal Sindoor: बाजार के कैमिकल वाले सिंदूर की बजाय आप घर में ही हर्बल सिंदूर तैयार कर सकते हैं। जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

Updated On 2025-07-11 19:08:00 IST

घर में हर्बल सिंदूर बनाने का तरीका। 

Herbal Sindoor: भारतीय परंपरा में सिंदूर नारी सौंदर्य और सुहाग का प्रतीक माना जाता है। विशेष रूप से विवाहित महिलाओं के लिए इसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व अत्यधिक है। लेकिन आज के समय में बाजार में मिलने वाला अधिकतर सिंदूर रसायनों, कृत्रिम रंगों और लेड जैसे खतरनाक तत्वों से बना होता है, जो त्वचा और स्वास्थ्य दोनों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं।

ऐसे में अगर आप चाहें तो घर पर ही शुद्ध, प्राकृतिक और हर्बल सिंदूर आसानी से बना सकती हैं। यह त्वचा के लिए पूरी तरह सुरक्षित होता है, इसमें कोई हानिकारक केमिकल नहीं होता और इसका रंग भी लंबे समय तक टिकता है। आइए जानते हैं, घर पर हर्बल सिंदूर बनाने की आसान और असरदार विधि।

Herbal Sindoor: आवश्यक सामग्री

  • हल्दी पाउडर- 2 टेबल स्पून (शुद्ध और बिना मिलावट)
  • नींबू का रस- 1 टेबल स्पून
  • गुलाब जल-  कुछ बूंदें (स्वादानुसार)
  • कपूर-  एक चुटकी (सुगंध और ठंडक के लिए)
  • कास्टर ऑयल (अरंडी का तेल)-  ½ छोटा चम्मच
  • लोहे की कड़ाही या तवे का इस्तेमाल (रंग गाढ़ा करने के लिए)

Herbal Sindoor: बनाने की विधि

हल्दी और नींबू का मिश्रण बनाएं
सबसे पहले शुद्ध हल्दी पाउडर को लोहे की कड़ाही में डालें। अब उसमें धीरे-धीरे नींबू का रस मिलाएं और हल्के हाथों से चलाते हुए मिलाएं। नींबू के रस की अम्लता हल्दी के रंग को गाढ़ा नारंगी या सिंदूरी बनाने में मदद करती है।

धीमी आंच पर पकाएं
इस मिश्रण को बहुत धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पकाएं। हल्दी और नींबू मिलकर गाढ़े लाल रंग में बदलने लगते हैं। इसे जलने से बचाने के लिए लगातार चलाते रहें। अगर ज़रूरत हो तो थोड़ा-थोड़ा पानी भी मिलाते रहें।

गुलाबजल और कपूर मिलाएं
मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाए तो उसमें कपूर और गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाएं। कपूर से इसमें हल्की सुगंध आएगी और यह त्वचा पर ठंडक देगा।

कास्टर ऑयल मिलाकर मुलायम बनाएं
अब इसमें कास्टर ऑयल मिलाएं ताकि इसका टेक्सचर चिकना और स्किन-फ्रेंडली हो जाए। इससे सिंदूर त्वचा पर लंबे समय तक टिका रहेगा और लगाने में आसानी होगी।

स्टोर करें और इस्तेमाल करें
जब मिश्रण पूरी तरह ठंडा हो जाए, तो इसे एक साफ और एयरटाइट डिब्बे में भर लें। आपका हर्बल सिंदूर तैयार है- बिल्कुल शुद्ध, सुगंधित और सुरक्षित।

घर पर बना हर्बल सिंदूर न सिर्फ परंपरा को निभाने का एक प्राकृतिक तरीका है, बल्कि यह आपकी त्वचा को केमिकल्स से भी बचाता है।

Tags:    

Similar News