Aloe Vera Care: घर में लगा एलोवेरा नहीं कर रहा ग्रोथ? इन ट्रिक से तेजी से बढ़ना होगा शुरू
Aloe Vera Care: बहुत से लोग घर में एलोवेरा का प्लांटेशन करते हैं। अगर एलोवेरा की ग्रोथ ठीक न हो तो कुछ ट्रिक्स अपनाए जा सकते हैं।
एलोवेरा की देखभाल के टिप्स।
Aloe Vera Care: घर में लगा एलोवेरा का पौधा अगर महीनों से वैसा-का-वैसा ही पड़ा है और एक इंच भी बढ़ने का नाम नहीं ले रहा, तो आप अकेले नहीं हैं। ज्यादातर लोग यही शिकायत करते हैं कि एलोवेरा लगाने के बाद उसकी पत्तियां पतली रह जाती हैं या ग्रोथ बिल्कुल रुक जाती है।
दरअसल एलोवेरा एक मजबूत पौधा है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही इसकी बढ़त रोक देती है। सही मिट्टी, पानी और एक आसान सी घरेलू ट्रिक अपनाकर आप अपने एलोवेरा को इतना घना बना सकते हैं कि वह छोटे जंगल जैसा नजर आने लगे। आइए जानते हैं वह असरदार तरीका।
एलोवेरा की ग्रोथ रुकने की बड़ी वजह
एलोवेरा की जड़ें ज्यादा नमी बिल्कुल पसंद नहीं करतीं। ज्यादा पानी, भारी मिट्टी और धूप की कमी इसकी ग्रोथ रोक देती है। कई बार पौधा जिंदा तो रहता है, लेकिन नई पत्तियां निकलना बंद हो जाती हैं।
यूनिक ट्रिक: रेत + वर्मी कम्पोस्ट का कमाल
अगर एलोवेरा तेजी से नहीं बढ़ रहा, तो उसकी मिट्टी में बदलाव करना सबसे जरूरी है। गमले की मिट्टी में 50% मोटी रेत, 30% सामान्य मिट्टी और 20% वर्मी कम्पोस्ट मिलाएं। यह मिश्रण जड़ों को हवा देता है और पानी जमा नहीं होने देता, जिससे पौधा तेजी से फैलता है।
पानी देने का सही तरीका
एलोवेरा को रोज पानी देने की जरूरत नहीं होती। सर्दियों में 7-10 दिन में और गर्मियों में 4-5 दिन में एक बार ही पानी दें। पानी तभी डालें जब मिट्टी पूरी तरह सूखी लगे। ज्यादा पानी इसकी ग्रोथ का सबसे बड़ा दुश्मन है।
धूप है सबसे जरूरी
एलोवेरा को रोजाना कम से कम 4-5 घंटे की हल्की धूप चाहिए। इसे ऐसी जगह रखें जहां सुबह की धूप मिले। पूरी छांव में रखा एलोवेरा कभी घना नहीं होता।
पुरानी पत्तियां काटना न भूलें
जो पत्तियां पीली, कमजोर या नीचे की तरफ झुकी हुई हों, उन्हें साफ चाकू से काट दें। इससे पौधे की एनर्जी नई पत्तियां उगाने में लगती है और कुछ ही हफ्तों में नई ग्रोथ दिखने लगती है।
हर महीने अपनाएं यह घरेलू टॉनिक
महीने में एक बार 1 लीटर पानी में आधा चम्मच सरसों की खली भिगोकर 8-10 घंटे रखें। इस पानी को छानकर मिट्टी में डालें। यह एलोवेरा के लिए नेचुरल ग्रोथ बूस्टर का काम करता है।
इन गलतियों से जरूर बचें
बहुत छोटा गमला, पानी भरी मिट्टी और बार-बार जगह बदलना एलोवेरा की ग्रोथ रोक देता है। जैसे ही गमला भरने लगे, पौधे को थोड़ा बड़ा गमला दें।
नतीजा खुद दिखेगा
अगर आप यह ट्रिक सही तरीके से अपनाते हैं, तो 20-30 दिनों में नई पत्तियां निकलने लगेंगी और कुछ ही महीनों में एलोवेरा का पौधा घना और हेल्दी नजर आएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।