How to Get Rid of Ants: घर के कोनों में चींटियां निकलने लगी हैं? 5 आसान ट्रिक आज़माएं, एक भी नहीं दिखेगी

How to Get Rid of Ants: मौसम में नमी आते ही घर में चीटिंयां नजर आने लगती हैं। इस परेशानी से बचने में कुछ घरेलू उपाय कारगर हो सकते हैं।

Updated On 2025-05-27 12:36:00 IST

चींटियों को घर से भगाने के आसान ट्रिक्स।

How to Get Rid of Ants: मौसम में नमी आते ही घरों में चींटियों की लाइन लग जाती है। रसोई में शक्कर का डब्बा हो या जमीन पर गिरे कुछ टुकड़े, चींटियां इन्हें ढूंढ ही लेती हैं। ये छोटी सी दिखने वाली जीव जितनी मेहनती होती हैं, उतनी ही परेशान करने वाली भी हो सकती हैं। खासकर जब ये खाने-पीने की चीज़ों में घुस जाएं, तो झुंझलाहट होना लाज़मी है।

अक्सर लोग बाजार से लाए गए केमिकल्स या स्प्रे का सहारा लेते हैं, जो कुछ वक्त के लिए तो असर दिखाते हैं, लेकिन लंबे समय तक कारगर नहीं होते। ऐसे में घरेलू उपाय ज़्यादा असरदार और सुरक्षित होते हैं। आइए जानते हैं ऐसी 5 आसान और सस्ती ट्रिक्स, जिनसे आप बिना नुकसान पहुंचाए चींटियों से छुटकारा पा सकते हैं।

5 तरीकों से चींटियों से पाएं राहत

नींबू का रस – चींटियों का दुश्मन

नींबू की खुशबू और इसका एसिडिक नेचर चींटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आता। जहां भी चींटियां आती हैं, वहां नींबू का रस छिड़क दें। खासकर दरवाजों, खिड़कियों और रसोई के कोनों में। यह न सिर्फ चींटियों को भगाता है, बल्कि जगह को साफ-सुथरा भी बनाए रखता है।

दालचीनी पाउडर – नेचुरल रिपेलेंट

दालचीनी की तेज़ खुशबू चींटियों को भ्रमित कर देती है और वे उस जगह से दूर रहती हैं। थोड़े से दालचीनी पाउडर को उन रास्तों पर छिड़कें जहां चींटियां दिखाई देती हैं। आप चाहें तो दालचीनी के तेल में कॉटन बॉल भिगोकर भी रख सकते हैं।

बोरिक पाउडर और शक्कर का मिश्रण

थोड़ा-सा बोरिक पाउडर और चीनी मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और उसे चींटियों के आने-जाने वाले रास्तों पर रखें। चींटियां इसे खींचकर अपने कॉलोनी तक ले जाती हैं जिससे पूरी कॉलोनी खत्म हो सकती है। हालांकि इस उपाय को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें।

सिरका और पानी का स्प्रे

समान मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भरें। इसे उन जगहों पर छिड़कें जहां चींटियां ज़्यादा आती हैं। सिरके की गंध चींटियों को भ्रमित करती है और उनकी फेरोमोन ट्रेल खत्म कर देती है।

बेकिंग सोडा और शक्कर

चींटियों को शक्कर बहुत पसंद होती है, लेकिन बेकिंग सोडा उनके लिए जानलेवा हो सकता है। बराबर मात्रा में दोनों को मिलाकर उन जगहों पर रखें जहां चींटियों की आवाजाही हो। कुछ ही दिनों में फर्क नज़र आने लगेगा।

Tags:    

Similar News