Skincare Routine: कोरियन लड़कियों की तरह चाहिए चमकता चेहरा? देसी नुस्खे से मिलेगी खूबसूरत त्वचा

Skincare Routine: कोरियन लड़कियों जैसी ग्लोइंग स्किन की चाहत रखते हैं, तो महंगे प्रोडक्ट्स नहीं, देसी स्किनकेयर रूटीन को आजमा कर देंखे।

Updated On 2026-01-17 14:08:00 IST

कोरियन लड़कियों की ग्लोइंग स्किन (Image: grok)

Skincare Routine: आजकल जब भी ग्लोइंग स्किन की बात होती है, तो सबसे पहले कोरियन लड़कियों का नाम दिमाग में आता है। बेदाग, सॉफ्ट, और चमकती त्वचा हर महिला का सपना होता है। लेकिन सच यह है कि कोरियन स्किनकेयर प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ हर स्किन टाइप पर सूट भी नहीं करते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि, क्या बिना महंगे प्रोडक्ट्स के भी चेहरे पर चमक ला सकते हैं।

कोरियन स्किन के लिए घरेलू उपाय

देसी टोनर लगाएं

टोनर स्किन को टाइट और हाइड्रेट रखने में मदद करता है। इसके लिए गुलाब जल से बेहतर कुछ नहीं है। गुलाब जल के साथ फिटकरी का इस्तेमाल करें। गुलाब जल को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं, या स्प्रे बोतल में भरकर इस्तेमाल करें। यह स्किन को ठंडक देता है, और रेडनेस कम करता है, साथ ही नेचुरल ग्लो भी लाता है।

घर पर बना देसी सीरम

कोरियन स्किनकेयर में सीरम को बेहद जरूरी माना जाता है। आप घर पर ही एलोवेरा जेल, और विटामिन E कैप्सूल मिलाकर एक नेचुरल सीरम बना सकती हैं। रात को सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाएं, और हल्की मसाज करें। एलोवेरा स्किन को रिपेयर करता है, और विटामिन E चेहरे की डलनेस को कम करने में मदद करता है।

चेहरे को मॉइश्चराइज करें

चमकती त्वचा का राज सही मॉइश्चराइजर का इसतेमाल करना है। इसके लिए मलाई या नारियल तेल का हल्का इस्तेमाल किया जा सकता है। ड्राई स्किन वालों के लिए मलाई, और ऑयली स्किन वालों के लिए नारियल तेल बेहतर ऑप्शन है। क्योंकि मॉइश्चराइजिंग से स्किन सॉफ्ट रहती है, और नेचुरल शाइन बनी रहती है।

देसी फेस पैक से स्पेशल केयर

हफ्ते में एक या दो बार दही और शहद से बना फेस पैक जरूर लगाएं। दही स्किन को कूलिंग देता है, और शहद नेचुरल ग्लो लाता है। यह पैक पिंपल्स कम करने के साथ चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाता है।

सही खान-पान जरूरी है

केवल बाहर से स्किनकेयर करने से कुछ समय के लिए ही ग्लो आता है। असली चमक के लिए अंदर से हेल्दी रहना जरूरी है। दिन में 8 गिलास पानी पिएं, फल-सब्जियां खाएं और तला-भुना कम करें। नारियल पानी, और मौसमी फल त्वचा के लिए किसी नेचुरल टॉनिक से कम नहीं हैं।

नींद और स्ट्रेस-फ्री लाइफ

कोरियन लड़कियों की खूबसूरत त्वचा के पीछे एक बड़ा कारण सही नींद और कम स्ट्रेस लेना भी है। क्योंकि जब मन खुश होता है, तो उसका असर सीधे चेहरे पर दिखता है।

कोरियन लड़कियों जैसी चमकती त्वचा के लिए जरूरी नहीं कि आप महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करें। सही स्किनकेयर रूटीन से नैचुरली ग्लोइंग, और खूबसूरत त्वचा मिल सकती है।

Disclaimer: ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपको स्किन एलर्जी की समस्या है, तो त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News