Organic Fertilizer: घर की 5 चीजों से बन जाएगी ऑर्गेनिक खाद, पौधों की ग्रोथ होगी डबल!

Organic Fertilizer: आप अगर गार्डनिंग के शौकीन हैं तो घर में ही ऑर्गेनिक खाद तैयार कर सकते हैं। ये खाद पौधों की ग्रोत तेज करने में मदद करेगी।

Updated On 2025-12-23 17:42:00 IST

घर की चीजों से तैयार कर लें ऑर्गेनिक खाद।

Organic Fertilizer: महंगे फर्टिलाइज़र और केमिकल खाद से परेशान हैं? अगर आप चाहते हैं कि आपके गमले और किचन गार्डन के पौधे बिना नुकसान के तेजी से बढ़ें, तो अब बाजार जाने की जरूरत नहीं। दरअसल, आपके घर में मौजूद कुछ आम चीजें ही पौधों के लिए बेहतरीन ऑर्गेनिक खाद बन सकती हैं।

किचन वेस्ट को सही तरीके से इस्तेमाल करके न सिर्फ पैसे बचाए जा सकते हैं, बल्कि मिट्टी की सेहत भी बेहतर होती है। खास बात यह है कि ये घरेलू खाद पूरी तरह नेचुरल होती है और पौधों की जड़ों से लेकर पत्तियों तक ग्रोथ को दोगुना करने में मदद करती है।

घर की 5 चीजों से तैयार होगी खाद

सब्जियों और फलों के छिलके: किचन में निकलने वाले सब्जियों और फलों के छिलके पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इनमें पोटैशियम, फॉस्फोरस और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो मिट्टी की उर्वरता बढ़ाते हैं। छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर मिट्टी में दबा दें या फिर इन्हें कंपोस्ट बनाकर इस्तेमाल करें। कुछ ही दिनों में पौधों की ग्रोथ में फर्क नजर आने लगेगा।

चाय की पत्ती: उपयोग की हुई चाय की पत्ती को फेंकने के बजाय सुखाकर गमलों में डालें। इसमें मौजूद नाइट्रोजन पौधों को हरा-भरा बनाती है। यह खाद खासतौर पर गुलाब, मनी प्लांट और फूलों वाले पौधों के लिए फायदेमंद मानी जाती है। ध्यान रखें कि ज्यादा मात्रा में न डालें, वरना मिट्टी ज्यादा एसिडिक हो सकती है।

अंडे के छिलके: अंडे के छिलके कैल्शियम का अच्छा स्रोत होते हैं। इन्हें सुखाकर पीस लें और पाउडर बनाकर मिट्टी में मिला दें। इससे पौधों की जड़ें मजबूत होती हैं और फूल-फल आने में मदद मिलती है। टमाटर, मिर्च और बैंगन जैसे पौधों के लिए यह खाद बेहद कारगर मानी जाती है।

बासी चावल या दाल का पानी: बचे हुए चावल या दाल का पानी पौधों के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है। इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट और पोषक तत्व मिट्टी के माइक्रो-ऑर्गेनिज्म को एक्टिव करते हैं। सप्ताह में एक बार इस पानी से पौधों को सींचने पर उनकी ग्रोथ तेजी से होती है।

केले के छिलके: केले के छिलके पोटैशियम से भरपूर होते हैं, जो पौधों में फूल और फल लाने में मदद करते हैं। छिलकों को मिट्टी में गाड़ दें या पानी में भिगोकर उस पानी से पौधों को दें। कुछ ही समय में पौधों की चमक और मजबूती साफ नजर आएगी।

क्यों फायदेमंद है ऑर्गेनिक खाद?

घरेलू ऑर्गेनिक खाद न सिर्फ पौधों की ग्रोथ बढ़ाती है, बल्कि मिट्टी की नमी बनाए रखती है और केमिकल फर्टिलाइज़र से होने वाले नुकसान से भी बचाती है। इसके नियमित इस्तेमाल से पौधे लंबे समय तक हेल्दी रहते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News