Ganesh Chaturthi: घर में पधारों गजानन जी ... देशभर में गणेश जी के इन टॉप 5 भजनों की धूम; देखें वीडियो

आज गणेश चतुर्थी 2025 है। इस खास पर्व पर देशभर में सबसे लोकप्रिय टॉप 5 गणेश भजनों की धूम मची हुई है। हर भक्त की जुबान पर हैं फिलहाल सिर्फ यही भक्ति गीत है। ऐसे में आप भी देखें इन भजनों का वीडियो और लिरिक्स।

Updated On 2025-08-27 13:38:00 IST

 Top 5 Most popular Ganpati Bappa bhajans 

Ganesh Chaturthi 2025: देशभर में आज (27 अगस्त) गणेश चतुर्थी 2025 का त्योहार पूरे जोश और धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। देश के हर कोन में गणेश आगमन की धूम नजर आ रही हैं। हर तरफ बप्पा के भजन और गाने छाए हुए है। चाहे मंदिरों की घंटियां हों या पंडालों की सजावट, इन खास गणपति भजनों ने हर दिल को भक्ति से भर दिया है। इस साल भी कुछ भजन और गाने ऐसे हैं जिनकी हर जगह धूम मची हुई है। यहां देखें देशभर में छाए टॉप 5 गणपति भजनों के वीडियो, जो हर भक्त की जुबान पर हैं। 

1. घर में पधारों गजानन जी (Ghar Mein Padharo Gajanan Ji)

घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारो,

रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा, मेरे घर में पधारो ।

राम जी आना, लक्ष्मण जी आना,

संग में लाना सीता मैया, मेरे घर में पधारो ॥

ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना,

भोले शशंकर जी को ले आना, मेरे घर में पधारो ॥

लक्ष्मी जी आना, गौरी जी आना,

सरस्वती मैया को ले आना, मेरे घर में पधारो ॥

घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारो,

रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा, मेरे घर में पधारो । 

Full View

2. म्हारा कीर्तन मे रस बरसाओ (mhara kirtan me ras barsao)

म्हारा कीर्तन मे रस बरसाओ,

आओ जी गजानन आओ ।।

श्लोक – सदा भवानी दाहिनी,

सनमुख रहे गणेश।

पांच देव रक्षा करे,

ब्रम्हा विष्णु महेश।।

म्हारा कीर्तन मे रस बरसाओ,

आओ जी गजानन आओ ।।

Full View

3. एकदंताय वक्रतुंडाय गौरीतनयाय धीमहि (Ekadantaya Vakratundaya Gauri Tanaya Dhimi)

एकदंताय वक्रतुंडाय गौरीतनयाय धीमहि

गजेशानाय भालचंद्राय श्रीगणेशाय धीमहि

वक्रतुंड महाकाय कोटिसूर्य समप्रभ

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा

Full View

4. आये तुम्हरे द्वार (Aaye Tumhare Dwar)

आये तुम्हरे द्वार हे गणराजा,

सुन लो हमरी पुकार हे गणराजा,

राजा राजा राजा राजा,

आए तुम्हरे द्वार हे गणराजा....

मां गौरा के आंखो के तारे,

सब के बिगड़े काज सवारे,

सदियों से तेरी चली हुकूमत,

गिरी नहीं सरकार,

आए तुम्हरे द्वार हे गणराजा,

सुन लो हमरी पुकार हे गणराजा....

Full View

5. लोरी सुनाये गौरा मैया (Lori Sunaye Gaura Maiya)

लोरी सुनाए गौरा मैया,

झूला झूले गजानंद,

रिमझिम रिमझिम बरसे बदरिया,

रिमझिम रिमझिम बरसे बदरिया,

झूला झूले गजानंद,

लोरी सुनाए गोरा मैया,

झूला झूले गजानंद ॥

Full View




Tags:    

Similar News