Hariyali Teej: खूबसूरत कंगनों से सजाएं हाथ, हर कोई देखता रह जाएगा
हरियाली तीज पर पारंपरिक सुंदरता बढ़ाने के लिए पहनें खूबसूरत कंगन और चूड़ियां। साथ ही जानिए कैसे ये आपके लुक को सबसे अलग और हाथों को सुंदर बनाते हैं।
हरियाली तीज पर पहनें खूबसूरत कंगन (Image: Gork)
Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए सिर्फ व्रत और पूजा का नहीं, बल्कि खुद को सजाने-संवारने और पारंपरिक सुंदरता को अपनाने का खास अवसर होता है। हरे रंग की साड़ी, झिलमिलाती जूलरी, माथे पर बिंदी, इन सबके बीच जो सबसे ज्यादा ध्यान खींचते हैं, वो हैं, खूबसूरत कंगन और चूड़ियां।
दरअसल, जब महिला के हाथों में रंग-बिरंगे कंगन खनकते हैं, तो उसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। खासकर हरियाली तीज जैसे पारंपरिक अवसर पर जब महिलाएं झूले झूलती हैं और गीत गुनगुनाती हैं, तब उनकी कलाईयों की ये छनक हर किसी का मन मोह लेती है।
मल्टीलेयर चूड़ियां करें ट्राई
हरियाली तीज का त्योहार रंगों का प्रतीक होता है, और मल्टीलेयर चूड़ियां इस अवसर के लिए परफेक्ट विकल्प हैं। ये चूड़ियां कई रंगों और डिज़ाइनों में आती हैं, जिन्हें आप अपनी साड़ी या सूट के साथ मैच कर सकती हैं। हरे, सुनहरे, लाल और गुलाबी रंगों की मिलावट वाली चूड़ियां न सिर्फ पारंपरिक लुक देती हैं, बल्कि हाथों की खूबसूरती भी बढ़ा देती हैं।
कुंदन कंगन हाथों में खूबसूरत लगेंगे
अगर आप तीज पर रॉयल और एथनिक लुक चाहती हैं, तो कुंदन कंगन एक बेहतरीन विकल्प हैं। कुंदन जूलरी की खासियत होती है उसकी बारीक नक्काशी और राजस्थानी टच। आप इन्हें हल्की कंगनों के साथ मिक्स कर सकती हैं या एक स्टेटमेंट कुंदन कंगन पहन सकती हैं जो पूरी कलाई को कवर करे।
पोशाक के अनुसार रंगों का चुनाव
कंगन चुनते समय अपने कपड़ों के रंग का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। यदि आपने हरी साड़ी या लहंगा पहना है, तो उसमें सुनहरे या कांसे के रंग की चूड़ियां बेहद खूबसूरत लगेंगी। वहीं यदि कपड़ों में पिंक या पर्पल शेड्स हैं, तो कांच की चूड़ियां उस लुक को और खास बना सकती हैं।
हाथों की मेंहदी और कंगन का तालमेल
हरियाली तीज पर हाथों में मेहंदी का भी खास महत्व होता है। ऐसे में कंगनों का चुनाव इस तरह करें कि आपकी मेहंदी की डिजाइन साफ नज़र आए और उसके साथ सुंदर तालमेल बना रहे। हल्के डिजाइन वाले पतले कंगन भी इस मौके पर बहुत स्टाइलिश लगते हैं।
खूबसूरत और ट्रेंडिंग कंगनों से सजाएं हाथ
हरियाली तीज पर कंगन सिर्फ आभूषण नहीं होते, बल्कि यह परंपरा, सुंदरता और सौभाग्य के प्रतीक भी होते हैं। चाहे आप सिंपल लुक चाहती हों या कुछ ग्लैमरस, सही कंगन आपके पूरे लुक को खास बना सकते हैं। तो इस बार तीज पर अपने हाथों को सजाइए इन खूबसूरत और ट्रेंडिंग कंगनों से, और बन जाइए सबकी नजरों का केंद्र।