Fashion Tips: ईद पर चार चांद लगाने के लिए पहनें ये खूबसूरत झुमके, देखिए डिजाइन्स

ईद पर अपने लुक को बनाएं खास इन खूबसूरत झुमकों के साथ, जो आपके आउटफिट को देंगे रॉयल टच और परंपरागत खूबसूरती।

Updated On 2025-06-03 15:03:00 IST

ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि एक जश्न होता है। खुशियों का, परिवार का और साथ में स्टाइल का भी, इस दिन हर लड़की चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत दिखे। जहां एक ओर खूबसूरत आउटफिट्स और मेकअप आपकी ईद लुक को निखारते हैं, वहीं सही ज्वेलरी याी खासकर झुमके, आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं। झुमके न केवल परंपरा से जुड़े होते हैं, बल्कि ये हर लुक को एक रॉयल टच भी देते हैं। तो अगर आप भी इस ईद पर कुछ खास पहनना चाहती हैं, तो ये तीन खूबसूरत झुमके डिज़ाइन्स जरूर ट्राई करें।

कुंदन झुमके

कुंदन ज्वेलरी भारतीय पारंपरिक आभूषणों में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है और झुमकों में इसका लुक वाकई कमाल का होता है। कुंदन झुमके सोने या गोल्डन बेस पर रंग-बिरंगे रत्नों से जड़े होते हैं, जो किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट को शानदार बना देते हैं। आप इसे चिकनकारी कुर्ता, शरारा सेट या अनारकली सूट के साथ पहन सकती हैं। अगर आपकी ड्रेस हल्के रंग की है, तो मल्टीकलर कुंदन झुमके आपके लुक में जान डाल देंगे।


चांदबाली झुमके

ईद का जिक्र हो और चांद की बात न हो, ये हो ही नहीं सकता। ऐसे में चांदबाली झुमके इस मौके के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हैं। इन झुमकों का आधा चांद जैसे डिजाइन न केवल दिखने में एलिगेंट होते हैं, बल्कि ये हर चेहरे पर खूब जंचते हैं। आप इन्हें भारी एम्ब्रॉयडरी वाले सूट या साड़ी के साथ पहन सकती हैं। पर्ल या कुंदन वर्क वाली चांदबाली झुमके आपके लुक को और भी आकर्षक बना सकती हैं।


झूमर स्टाइल झुमके

अगर आप कुछ नया और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो झूमर स्टाइल झुमके ट्राई करें। ये झुमके साइड से लटकते हुए डिजाइन में होते हैं और रॉयल झलक देते हैं। झूमर झुमके खासतौर पर हेवी लुक के लिए पहने जाते हैं और शादी या त्योहारों पर बेहद शानदार लगते हैं। इन झुमकों को पहनते समय बालों को हल्का सा पीछे करके रखें, ताकि डिजाइन पूरी तरह नजर आ सके।


ईद की तैयारी में कपड़ों और मेकअप पर ध्यान देना जरूरी है, लेकिन सही एक्सेसरीज चुनना उससे भी ज्यादा अहम होता है। झुमके एक ऐसा स्टाइल है, जो आपके पूरे लुक को एक नया आयाम दे सकते हैं। चाहे आप क्लासिक कुंदन पहनें, एलिगेंट चांदबाली या रॉयल झूमर स्टाइल, आपका स्टाइल इस ईद पर सबसे अलग दिखने वाला है।

Tags:    

Similar News