Makeup Tips: मेकअप के साथ सोना स्किन कर सकता है खराब, 6 टिप्स से बिना झंझट उतारे, स्किन बनी रहेगी हेल्दी
Makeup Removing Tips: चेहरे पर मेकअप लगाकर सोना स्किन के लिए नुकसानदायक होता है। जानते हैं फटाफट मेकअप उतारने के टिप्स।
हैवी मेकअप उतारने के आसान टिप्स।
Makeup Removing Tips: दिनभर की थकान के बाद अगर आपने किसी फंक्शन, पार्टी या शादी में हैवी मेकअप किया है तो घर आकर सबसे जरूरी काम है – मेकअप को पूरी तरह साफ करना। लेकिन अक्सर लोग थकान या आलस में मेकअप उतारे बिना ही सो जाते हैं, जो स्किन के लिए बेहद नुकसानदायक है। यह आपकी त्वचा को डल, ब्रेकआउट्स से भरपूर और समय से पहले बूढ़ा बना सकता है।
मेकअप चाहे कितना ही हाई-क्वालिटी क्यों न हो, अगर रात को ठीक से साफ न किया जाए, तो यह पोर्स को बंद कर देता है, जिससे त्वचा सांस नहीं ले पाती। खासकर हैवी मेकअप में इस्तेमाल हुए फाउंडेशन, कंसीलर, मैट लिपस्टिक और वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स को हटाना और भी जरूरी हो जाता है।
मेकअप उतारने के टिप्स
मेकअप रिमूवर या माइसेलर वॉटर का इस्तेमाल करें
सबसे पहले वाटरप्रूफ और हेवी मेकअप हटाने के लिए अच्छी क्वालिटी वाला मेकअप रिमूवर या माइसेलर वॉटर लें। कॉटन पैड पर थोड़ी मात्रा में लें और धीरे-धीरे चेहरे, आंखों और होंठों से मेकअप साफ करें। रगड़ें नहीं, हल्के हाथों से पोछें।
डबल क्लींजिंग अपनाएं
पहले मेकअप रिमूवर से मेकअप हटाएं और फिर एक सौम्य फेसवॉश से चेहरा धोएं। इसे "डबल क्लींजिंग" कहा जाता है, जिससे स्किन की गहराई से सफाई होती है और ऑयल-बेस्ड मेकअप के अंश भी निकल जाते हैं।
आंखों और होंठों का ध्यान रखें
आंखों और होंठों पर लगा मेकअप ज्यादा स्टिकी और हार्ड होता है। इसके लिए आई मेकअप रिमूवर या नारियल तेल का उपयोग करें। कॉटन से धीरे-धीरे साफ करें ताकि नाजुक स्किन को नुकसान न पहुंचे।
नारियल तेल या ऑलिव ऑयल भी है मददगार
अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है, तो नारियल तेल या ऑलिव ऑयल का प्रयोग करें। यह नेचुरल ऑयल्स मेकअप को सॉफ्टन कर देते हैं और स्किन को मॉइस्चराइज भी करते हैं।
स्किन को टोन और मॉइस्चराइज करना न भूलें
मेकअप हटाने के बाद चेहरे को टोनर से पोर्स क्लोज करें और एक हल्का मॉइस्चराइज़र लगाएं। इससे स्किन की हाइड्रेशन बनी रहती है और वो रिपेयर मोड में आ जाती है।
हफ्ते में एक बार करें डीप क्लीनिंग या फेस मास्क का इस्तेमाल
हैवी मेकअप का असर धीरे-धीरे स्किन पर दिखता है। इसलिए हफ्ते में एक बार डीप क्लींजिंग फेस मास्क या स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करें, जिससे स्किन पूरी तरह रिफ्रेश हो जाए।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले एक्सपर्ट से परामर्श लें।)