गुलाब जल से स्किन केयर: डार्क सर्कल, मुंहासों की समस्या में मिलेगी राहत, स्किन रहेगी हाइड्रेट और फ्रेश
Rose Water Skin Care Tips: मानसून सीजन में स्किन को हेल्दी रखने में गुलाब जल मदद कर सकता है। स्किन केयर के लिए गुलाब जल का कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।
गुलाब जल से स्किन केयर के टिप्स।
Rose Water Skin Care Tips: गुलाब जल सिर्फ खूबसूरती का हिस्सा नहीं, बल्कि स्किन केयर का एक असरदार नैचुरल उपाय भी है, खासकर मानसून जैसे नमी भरे मौसम में। जब त्वचा चिपचिपी, बेजान और इंफेक्शन की शिकार हो जाती है, तब गुलाब जल का इस्तेमाल स्किन को फ्रेश, क्लीन और हेल्दी बनाए रखने में बेहद कारगर साबित होता है। इसकी ठंडक देने वाली खासियत और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन को हर मौसम में चमकदार बनाए रखते हैं।
मानसून का मौसम जहां एक ओर राहत देता है, वहीं दूसरी ओर पसीना, धूल और बैक्टीरिया स्किन की सेहत बिगाड़ सकते हैं। ऐसे में गुलाब जल एक भरोसेमंद और केमिकल-फ्री स्किन केयर सॉल्यूशन है, जो हर उम्र और हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद है। अब सवाल ये है कि मानसून में गुलाब जल को स्किन केयर रूटीन में कैसे शामिल करें? आइए जानें इसके आसान और असरदार तरीके।
1. फेस टोनर की तरह करें इस्तेमाल
गुलाब जल एक बेहतरीन नैचुरल टोनर है। मानसून में जब चेहरे पर ऑयल जमा होने लगे, तो कॉटन में गुलाब जल लेकर चेहरे को साफ करें। इससे पोर्स टाइट होते हैं और स्किन में ताजगी आती है।
2. पिंपल्स और मुंहासों से राहत
मानसून में पसीने और नमी की वजह से बैक्टीरिया पनपते हैं जिससे पिंपल्स होते हैं। गुलाब जल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं। नीम या एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें।
3. मेकअप रिमूवर के रूप में करें इस्तेमाल
गुलाब जल ऑयल-फ्री होता है, इसलिए यह हल्के मेकअप को हटाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। कॉटन पर गुलाब जल डालें और हल्के हाथों से चेहरे को साफ करें।
4. स्किन को करें हाइड्रेट और फ्रेश
गर्मियों और मानसून दोनों में स्किन जल्दी डिहाइड्रेट हो सकती है। गुलाब जल को चेहरे पर स्प्रे करने से स्किन को तुरंत ताजगी और नमी मिलती है। यह फेस मिस्ट की तरह काम करता है।
5. डार्क सर्कल्स और थकी आंखों में राहत
मानसून में नींद न पूरी हो पाने या स्किन डल होने से आंखों के नीचे काले घेरे उभर सकते हैं। गुलाब जल में कॉटन पैड भिगोकर आंखों पर रखें, इससे सूजन और डार्क सर्कल्स कम हो सकते हैं।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)