Skin Care Tips: नींबू, गुलाब जल से दमक जाएगा आपका चेहरा! 5 तरीकों से करें अप्लाई, चौंक जाएंगे सब
Skin Care Tips: नींबू और गुलाब जल की मदद से चेहरे को नया निखार दिया जा सकता है। आइए जानते हैं इन दोनों चीजों को अप्लाई करने का तरीका।
Skin Care Tips: त्वचा की देखभाल के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं होती। किचन में मौजूद कुछ आसान चीज़ें भी आपकी स्किन को नैचुरल ग्लो दे सकती हैं। नींबू और गुलाबजल ऐसी ही दो चीज़ें हैं, जो मिलकर चेहरे की गहराई से सफाई करती हैं और स्किन को फ्रेश व हेल्दी बनाती हैं।
नींबू में मौजूद विटामिन C स्किन को डिटॉक्स करता है, जबकि गुलाबजल स्किन को शांत और मॉइस्चराइज रखने का काम करता है। दोनों को मिलाकर इस्तेमाल करने से दाग-धब्बे, टैनिंग, एक्ने और ऑयली स्किन जैसी कई समस्याओं से राहत मिलती है।
नींबू, गुलाबजल के 5 स्किन केयर टिप्स
स्किन टोनिंग के लिए नैचुरल टोनर
एक चम्मच गुलाबजल में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाकर कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। यह टोनर स्किन को डीप क्लीन करता है और ओपन पोर्स को टाइट करता है। नियमित इस्तेमाल से चेहरे की रंगत निखरती है और त्वचा ताज़ा महसूस होती है।
एक्ने और पिंपल्स का घरेलू इलाज
नींबू में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स को सुखाने और बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं। गुलाबजल स्किन को जलन से बचाता है। दोनों को मिलाकर रात को प्रभावित हिस्सों पर लगाने से एक्ने धीरे-धीरे कम हो जाते हैं और स्किन क्लियर दिखती है।
डार्क स्पॉट्स हटाने के लिए मास्क
एक चम्मच बेसन में नींबू रस और गुलाबजल मिलाकर फेस पैक तैयार करें। इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर धो लें। यह डार्क स्पॉट्स, सन टैन और अनईवन स्किन टोन को कम करने में असरदार है। हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से नतीजे दिखने लगते हैं।
ऑयली स्किन कंट्रोल करने का उपाय
अगर आपकी स्किन ऑयली रहती है तो नींबू और गुलाबजल एक बेस्ट समाधान है। दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर दिन में एक बार चेहरे पर लगाएं। यह स्किन का अतिरिक्त ऑयल सोख लेता है और स्किन को मैट फिनिश देता है, जिससे पिंपल्स की संभावना भी घटती है।
स्किन को फ्रेश रखने वाला स्प्रे
एक स्प्रे बोतल में गुलाबजल और कुछ बूंदें नींबू का रस भर लें। इसे दिन में 2–3 बार चेहरे पर स्प्रे करें। यह इंस्टेंट फ्रेशनेस देता है, स्किन को हाइड्रेट रखता है और चेहरे पर निखार लाता है। खासकर गर्मियों में यह स्प्रे स्किन के लिए बेहद राहतदायक होता है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)