Red Ant Problem: बारिश में घर के कोनों से निकल रहीं हैं लाल चींटियां? 5 घरेलू उपाय दूर कर देंगे परेशानी
Red Ant Problem: बारिश के सीजन में नमी की वजह से घर में लाल चींटियां निकलना आम है। इस परेशानी से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय मददगार हो सकते हैं।
लाल चींटियों से निजात पाने के तरीके।
Red Ant Problem: बरसात का मौसम जहां ठंडक और हरियाली लाता है, वहीं कीट-पतंगों की समस्याएं भी बढ़ा देता है। इनमें सबसे ज्यादा परेशान करने वाली होती हैं लाल चींटियां, जो घर के कोनों, दीवारों की दरारों, रसोई और बाथरूम में झुंड के झुंड में निकलने लगती हैं। ये चींटियां न सिर्फ काटती हैं, बल्कि खाने-पीने की चीजों को भी खराब कर देती हैं। इनके डंक से जलन और खुजली भी हो सकती है।
बहुत से लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल स्प्रे या पाउडर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनमें मौजूद जहरीले तत्व बच्चों और पालतू जानवरों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खे एक सुरक्षित और असरदार विकल्प हो सकते हैं। नीचे दिए गए 5 आसान और नेचुरल उपाय अपनाकर आप घर से लाल चींटियों को दूर कर सकते हैं, वो भी बिना किसी हानि के।
1. नींबू का रस
नींबू का खट्टा स्वाद और तीखी खुशबू चींटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। जहां-जहां चींटियां निकलती हैं वहां नींबू का रस छिड़क दें। खासकर रसोई और खिड़की के आसपास नींबू का रस लगाने से चींटियां भागने लगती हैं। इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड उन्हें रास्ता भुला देता है।
2. सेंधा नमक या टेबल सॉल्ट
चींटियों के आने वाले रास्तों में मोटी लाइन बनाते हुए नमक छिड़क दें। नमक उनकी त्वचा को सुखा देता है और वह वहां से भागने लगती हैं। यह तरीका सस्ता और बेहद असरदार है। सेंधा नमक और टेबल सॉल्ट दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
3. सिरका और पानी का स्प्रे
एक स्प्रे बोतल में आधा सिरका और आधा पानी मिलाकर उसमें कुछ बूंदें नींबू की भी डाल दें। अब इसे उन जगहों पर छिड़कें जहां चींटियां ज्यादा दिख रही हैं। सिरके की तेज़ गंध और अम्लीय प्रकृति चींटियों को तुरंत वहां से भगा देती है।
4. हल्दी पाउडर
हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक और कीटरोधी गुण चींटियों के लिए खतरनाक होते हैं। जहां चींटियां निकलती हैं वहां हल्दी पाउडर छिड़क दें। इसकी खुशबू और गंध उनके नेविगेशन सिस्टम को प्रभावित करती है और वे उस जगह से दूर हो जाती हैं।
5. कपूर (Camphor) जलाना
हर दिन घर में कपूर जलाने से उसकी गंध घर में कीट-पतंगों को दूर रखती है। चींटियां भी इसकी महक से दूर भागती हैं। खासकर पूजा वाले स्थान और रसोई के कोनों में कपूर रखना या जलाना चींटियों को आने से रोकता है।