Gold Cleaning: सोने की चमक फीकी पड़ गई है? 5 तरीके आज़माएं, पुरानी चमक लौट आएगी

Gold Cleaning Tips: सालों से रखे सोने की चमक फीकी पड़ना लाजिमी है। आप कुछ आसान टिप्स की मदद से गोल्ड की चमक दोबारा हासिल कर सकते हैं।

Updated On 2025-08-12 11:54:00 IST

सोने के आभूषणों की सफाई के तरीके।

Gold Cleaning Tips: सोना एक ऐसी धातू है जो भारतीय घरों में एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को दिए जाने की परंपरा है। सालों पुराना होने की वजह से गोल्ड की चमक फीकी पड़ जाती है। ऐसे में गहनों की खूबसूरती कम होने लगती है। सोना सालों तक पहनने के बाद उसमें भी सफाई की मांग निकल आती है। ऐसे में कुछ घरेलू तरीकों से गोल्ड क्लीनिंग कर पुरानी चमक हासिल की जा सकती है।

सोने की क्लीनिंग ध्यान से करना जरूरी होता है, ऐसे में ज्यादातर लोग सुनार से ये काम करवाना पसंद करते हैं। हालांकि, आप चाहें तो घर पर भी सोने की पुरानी चमक को लौटा सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 घरेलू तरीकों के बारे में।

साबुन वाला गुनगुना पानी

एक बड़ी कटोरी में गुनगुना पानी लें और उसमें हल्का लिक्विड साबुन मिलाएं। सोने के गहनों को इस पानी में 15 से 20 मिनट तक डालकर रखें, फिर नरम ब्रश से हल्के हाथ से गहनों की सफाई करें और साफ कपड़े से पोंछ लें।

बेकिंग सोडा और पानी

बेकिंग सोडा से सोने की चमक लौटाई जा सकती है। इसके लिए बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट से गहनों को हल्के हाथ से रगड़ें, फिर ठंडे पानी से धोकर पोंछ लें। यह तरीका मैल हटाने में बेहद असरदार है।

टूथपेस्ट क्लीनिंग

सफेद टूथपेस्ट को पुराने नरम ब्रश पर लगाकर सोने के गहनों को साफ करें। ये घरेलू तरीका हल्के दाग और धूल हटाने के लिए बहुत प्रभावी है। ध्यान रखें कि गहनों की सफाई के लिए जेल टूथपेस्ट का इस्तेमाल नहीं करना है।

नींबू और नमक का घोल

नींबू और नमक से तैयार घोल सोने के गहने चमकाते हैं। नींबू के रस में थोड़ा सा नमक मिलाकर गहनों को कुछ मिनट डुबोकर रखें। इसके बाद ब्रश से हल्के हाथ से गहनें साफ करके पानी से धो लें। यह तरीका गोल्ड को नेचुरल शाइन देता है।

अमोनिया सॉल्यूशन

अमोनिया सॉल्यूशन से सोने की क्लीनिंग में सावधानी रखनी जरूरी है। एक कप पानी में 6 बूंद अमोनिया मिलाकर सोने के गहनों को 1 मिनट के लिए इसमें डुबोएं। तुरंत निकालकर पानी से धो लें और सूखे कपड़े से पोंछ लें। यह तरीका पुरानी चमक लौटाने में कारगर है, लेकिन बार-बार न करें।

Tags:    

Similar News