Wooden Furniture: बिना पॉलिश के भी चमकेगा लकड़ी का फर्नीचर, इन आसान तरीकों को आज़माएं
Wooden Furniture: लकड़ी के पुराने फर्नीचर को आप दोबारा चमका सकते हैं। इसके कुछ तरीके आपकी मदद करेंगे।
Wooden Furniture: घर की शान माने जाने वाले लकड़ी के फर्नीचर समय के साथ अपनी पुरानी चमक खो देते हैं। धूल, नमी और गलत सफाई की वजह से लकड़ी की सतह फीकी पड़ने लगती है। ऐसे में लोग अक्सर पॉलिश या नया फर्नीचर खरीदने की सोचते हैं, जबकि कुछ घरेलू और आसान तरीकों से आप अपने पुराने लकड़ी के फर्नीचर को फिर से नया जैसा चमका सकते हैं।
थोड़ी-सी देखभाल और सही सफाई तकनीक से फर्नीचर की उम्र भी बढ़ती है और उसकी नेचुरल ग्लो भी बनी रहती है। आइए जानते हैं कुछ कारगर घरेलू उपाय, जिनसे आपके लकड़ी के फर्नीचर को मिलेगी नई जान और शानदार चमक।
लकड़ी का फर्नीचर चमकाने के टिप्स
नींबू और ऑलिव ऑयल का मिश्रण: एक कटोरी में आधा कप ऑलिव ऑयल और आधा नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को एक नरम कपड़े में भिगोकर लकड़ी पर हल्के हाथों से रगड़ें। यह न केवल धूल और दाग हटाता है बल्कि लकड़ी को नेचुरल शाइन देता है। हफ्ते में एक बार ऐसा करने से फर्नीचर चमकदार बना रहता है।
सिरका और पानी का घोल: लकड़ी की सतह से धूल और चिपचिपाहट हटाने के लिए सिरका और पानी का घोल बहुत असरदार होता है। एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर लकड़ी पर स्प्रे करें और सूखे कपड़े से पोंछ दें। यह तरीका खासतौर पर डाइनिंग टेबल और कुर्सियों के लिए बेस्ट है।
फर्नीचर वैक्स या नारियल तेल: यदि लकड़ी की सतह बहुत रूखी लगने लगी है, तो उस पर फर्नीचर वैक्स या नारियल तेल की हल्की परत लगाएं। यह लकड़ी को मॉइश्चर देता है और उसकी रंगत निखारता है। वैक्स लगाते समय हमेशा साफ और सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें ताकि धूल फर्नीचर में न जमे।
चाय की पत्तियों से सफाई: पुराने लकड़ी के फर्नीचर के लिए चाय की पत्तियां भी बेहतरीन नैचुरल क्लीनर हैं। उबली हुई चाय की ठंडी पत्तियों को छानकर उसका पानी लकड़ी पर लगाएं। फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें। यह लकड़ी को प्राकृतिक ब्राउन फिनिश देता है और पुराने फर्नीचर को नया लुक प्रदान करता है।
सीधी धूप और नमी से बचाएं: लकड़ी के फर्नीचर को सीधी धूप और नमी से दूर रखें। सूरज की किरणें लकड़ी की ऊपरी परत को सुखाकर उसकी चमक कम करती हैं, जबकि नमी से फर्नीचर फूलने लगता है। कोशिश करें कि फर्नीचर को हवा वाली लेकिन सूखी जगह पर रखें। इससे उसकी उम्र कई गुना बढ़ जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)