Skin Care Tips: 3 चीजों से आएगा चेहरे पर नेचुरल ग्लो, जेब भी नहीं होगी ढीली, सब पूछेंगे कैसे आया निखार?
Skin Care Tips: गर्मी के दिनों में चेहरे पर 3 चीजों का इस्तेमाल स्किन का ग्लो बढ़ाने में मदद करता है। जानते हैं इन चीजों के बारे में।
Skin Care Tips: हर कोई चाहता है कि चेहरा बिना मेकअप के भी साफ, चमकदार और तरोताज़ा नजर आए। लेकिन प्रदूषण, धूल, धूप और अनहेल्दी आदतों के कारण स्किन अपनी चमक खोने लगती है। इसके चलते लोग क्रीम, सीरम और फेस पैक का सहारा लेते हैं, जिनमें मौजूद केमिकल्स से कई बार स्किन को नुकसान भी पहुंच सकता है।
ऐसे में घरेलू उपाय और नेचुरल चीजें ही सबसे ज्यादा भरोसेमंद मानी जाती हैं। अगर आप रोजाना की स्किन केयर में कुछ आसान और असरदार चीजों को शामिल कर लें, तो चेहरे की खोई हुई चमक दोबारा लौट सकती है। यहां हम बात कर रहे हैं तीन ऐसे उपायों की, जो स्किन को नेचुरल ग्लो देने में मददगार साबित हो सकते हैं।
3 चीजों से मिलेगा चेहरे पर निखार
एलोवेरा जेल – त्वचा को भीतर से पोषण
एलोवेरा को स्किन की देखभाल में अमृत समान माना जाता है। इसमें विटामिन C, E और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्किन को हाइड्रेट करने, दाग-धब्बे हल्का करने और त्वचा को भीतर से पोषण देने में सहायक होते हैं। हर रात सोने से पहले ताजा एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। कुछ दिनों में ही त्वचा में निखार दिखने लगता है।
गुलाब जल – स्किन टोन को संतुलित करने वाला टोनर
गुलाब जल प्राकृतिक टोनर की तरह काम करता है। यह चेहरे की गहराई से सफाई करता है और स्किन टोन को संतुलित करता है। रोज सुबह चेहरा धोने के बाद और रात को सोने से पहले कॉटन में गुलाब जल लेकर चेहरे पर लगाएं। इससे पोर छोटे दिखते हैं, ताजगी बनी रहती है और स्किन सॉफ्ट महसूस होती है।
नारियल पानी – त्वचा को अंदर से चमकदार बनाए
नारियल पानी पीने से शरीर के साथ-साथ स्किन को भी फायदा होता है। यह त्वचा को अंदर से डिटॉक्स करता है और रंगत में निखार लाता है। रोजाना एक गिलास नारियल पानी पीना त्वचा की सेहत को बेहतर बनाता है। चाहें तो इसे चेहरे पर भी कॉटन की मदद से लगा सकते हैं, जिससे ठंडक और ग्लो दोनों मिलता है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)