BPSC Jobs: बिहार में फिर निकली शिक्षक भर्ती, 25 अप्रैल तक होंगे आवेदन, जानें क्या हैं योग्यता

BPSC Teacher Vacancy: बिहार में इस समय शिक्षकों की बंपर भर्तीं चल रही है। इसी बीच सिमुलतला आवासीय विद्यालय में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में शिक्षकों की भर्ती निकली है।

Updated On 2024-03-14 11:51:00 IST
BPSC TRE 3.0 Admit Card

BPSC Teacher Vacancy: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में शिक्षकों के 62 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए आवेदन 25 अप्रैल से 16 मई तक लिया जाएगा।

रिक्त पदों की संख्या
माध्यमिक में 41 व उच्च माध्यमिक में 21 शिक्षकों की भर्ती होगी। रिक्त पदों में 11 पद अनारक्षित हैं। अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 10, एससी के लिए 8, ईडब्ल्यूएस के लिए 4 और एसटी के लिए 1 पद आरक्षित हैं।

योग्यता 
माध्यमिक शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थी केंद्र या राज्य सरकार की ओर से आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए। इसके साथ इंटर स्कूल में तीन वर्ष का अनुभव भी अनिवार्य है। वहीं उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा के साथ पीजी शिक्षक के रूप में तीन वर्ष का अनुभव चाहिए। 

उम्र सीमा 
सामान्य-
40 वर्ष।
एससी व एसटी- 45 वर्ष।
अनारक्षित महिला- 43 वर्ष।
पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 43 वर्ष।

कैसे होगा चयन
चरण 1:
प्रारंभिक परीक्षा
चरण 2: मुख्य परीक्षा
चरण 3: इंटरव्यू

प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 120 होगी। इसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें सामान्य ज्ञान के 30, गणित के 30, विवेक परीक्षण के 30 और अंग्रेजी व्याकरण के 30 प्रश्न होंगे।  मुख्य परीक्षा दो पालियों में होगी। मुख्य परीक्षा में सफल सीट के ढाई गुणा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में आमंत्रित किया जाएगा।

Similar News