IBPS SO Mains Scorecard 2025: स्पेशलिस्ट ऑफिसर मेन्स परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी, इस दिन तक कर सकेंगे डाउनलोड

IBPS SO Mains Scorecard 2025 जारी कर दिया गया है। IT Officer, AFO, Law Officer और Marketing Officer पदों के अभ्यर्थी 24 दिसंबर 2025 तक ibps.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जानिए डाउनलोड प्रक्रिया और स्कोरकार्ड में दर्ज डिटेल्स।

Updated On 2025-12-19 13:36:00 IST

IBPS SO Mains Scorecard 2025 जारी कर दिया गया है।

IBPS SO Mains Scorecard 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने IBPS Specialist Officer Mains Exam 2025 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। IT Officer, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, लॉ ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर पदों के लिए मुख्य परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं।

24 दिसंबर तक डाउनलोड करने का मौका

IBPS की ओर से स्पष्ट किया गया है कि IBPS SO Mains Scorecard 2025 को 24 दिसंबर 2025 तक ही डाउनलोड किया जा सकता है। तय तारीख के बाद स्कोरकार्ड लिंक निष्क्रिय हो सकता है। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होना होगा।

IBPS SO Mains Scorecard 2025 कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले उम्मीदवार ibps.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर CRP SPL-XV के तहत Online Mains Examination Scores के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Specialist Officers Mains Exam Scores के विकल्प को चुनें।
  • लॉगिन पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करें।
  • स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसे डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं।

स्कोरकार्ड में कौन-कौन सी जानकारियां होंगी?

IBPS SO Mains Scorecard 2025 में परीक्षा का नाम, उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, मुख्य परीक्षा की तारीख, परीक्षा का प्रकार, अधिकतम अंक, सेक्शन वाइज प्राप्त अंक और कट-ऑफ अंक दर्ज होंगे।

अब आगे क्या होगा?

IBPS SO मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी। फाइनल मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद उम्मीदवार को संबंधित बैंक में Specialist Officer पद पर नियुक्ति दी जाती है। पोस्टिंग बैंक की जरूरत और मेरिट के आधार पर तय होती है।

Tags:    

Similar News