REET 2024: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की डेट जारी, एग्जाम सेंटर पर पहुंचने से पहले नहीं किया ये काम तो होगा भारी नुकसान

REET 2024: इस वर्ष लगभग 15.44 लाख अभ्यर्थियों ने REET परीक्षा के लिए आवेदन किया है, जिनमें से लगभग 1.5 लाख उम्मीदवार राजस्थान राज्य से बाहर के हैं।

Updated On 2025-02-21 11:24:00 IST
TNPSC Group 4 Notification 2025

REET 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 20 फरवरी, 2025 को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2024) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 27 फरवरी, 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

REET 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड 

  • आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
  • REET 2024 परीक्षा पोर्टल पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक का चयन करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें (रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि)।
  • सबमिट करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • प्रिंटआउट निकालकर परीक्षा के दिन साथ लेकर जाएं।

REET 2024 परीक्षा शेड्यूल और जरूरी दिशानिर्देश

  1. परीक्षा तिथि: 27 फरवरी, 2025
  2. पहली पाली: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
  3. दूसरी पाली: दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक
  4. रिपोर्टिंग समय: परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है।

REET 2024 परीक्षा पैटर्न और अंकों का वितरण
REET परीक्षा दो स्तरों में आयोजित होगी। Level 1 (कक्षा 1-5 के शिक्षक हेतु): परीक्षा में भाषा I और II, बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, पर्यावरण अध्ययन और गणित विषय शामिल होंगे। Level 2 (कक्षा 6-8 के शिक्षक हेतु): परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे। परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक दिए जाएंगे, जबकि गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।

REET 2024 में अभ्यर्थियों की संख्या
इस वर्ष लगभग 15.44 लाख अभ्यर्थियों ने REET परीक्षा के लिए आवेदन किया है, जिनमें से लगभग 1.5 लाख उम्मीदवार राजस्थान राज्य से बाहर के हैं।

एग्जाम सेंटर पर पहुंचने से पहले नहीं किया ये काम तो होगा भारी नुकसान

  1. एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
  2. वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि) साथ लेकर जाएं।
  3. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित है।
  4. परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखें और बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें।

Similar News