RRB Technician: रेलवे में फिर निकाली बंपर वैकेंसी, 9144 टेक्निशियन पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां जानें कब है लास्ट डेट

RRB Technician Vacancy: आरआरबी ने टेक्नीशियन के 9144 पदों के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया आज यानी 9 मार्च से शुरू हो गई है, जो 8 अप्रैल तक चलेगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। 

Updated On 2024-03-09 12:06:00 IST
RRB Railway Calendar 2024

RRB Technician Vacancy 2024: भारतीय रेल के विभिन्न रेलवे जोन में टेक्निशियन ग्रेड-1 सिग्नल (1100 पद) और टेक्निशियन ग्रेड-3 (7900 पद) के कुल 9 हजार पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी शनिवार 9 मार्च से शुरू कर दी है। RRB ने टेक्निशियन भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2024 घोषित की है। भर्ती के लिए अधिसूचना रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा रोजगार समाचार पत्र में पिछले माह के दौरान जारी की गई थी।

योग्यता
टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल - 1092

बीएससी (फिजिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस या आईटी या इंस्ट्रियूमेंटेशन/ बीई या बीटेक / तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा)

टेक्नीशियन ग्रेड-III - 8052 पद 
10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट
टेक्नीशियन ग्रेड-III (एस एंड टी) पद के लिए 10वीं , आईटीआई व फिजिक्स व मैथ्स के साथ 12वीं पास मांगी गई है।

आयु सीमा 
टेक्नीशियन ग्रेड-I वैकेंसी में 18 से 36 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। टेक्नीशियन ग्रेड-III वैकेंसी के लिए 18 से 33 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

परीक्षा शुल्क की होगी वापसी
रेलवे टेक्निशियन भर्ती के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 500 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। जबकि  SC, ST, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, अल्पसंख्यकों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है।
अगर अभ्यर्थी पहले चरण में आयोजित होने वाले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में सम्मिलित होते हैं, तो उन्हें 400 रुपये शुल्क की वापसी की जाएगी, वहीं आरक्षित वर्गों की पूरी फीस यानी 250 रुपये की वापसी RRB द्वारा की जाएगी।

और भी पढ़ें: रेलवे में फिर जल्द निकलेगी बंपर भर्तियां, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

Similar News