BPSC AE Admit Card: बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 18 और 19 नवंबर को होगी। यह एग्जाम पटना स्थित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जुलाई, 2024 तक चली थी।
BTSC Work Inspector Bharti 2025
BPSC Assistant Engineer Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडिमट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
कुल खाली पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से कुल 118 खाली पद भरा जाएगा, जिनमें से 113 खाली पद सहायक अभियंता (सिविल) के पद के लिए और 5 सहायक अभियंता (मैकेनिकल) पदों के लिए हैं।
जुलाई में हुई थी एग्जाम
बता दें, बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 18 और 19 नवंबर को होगी। यह एग्जाम पटना स्थित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जुलाई, 2024 तक चली थी। वहीं, आवेदन की लास्ट डेट 30 जून तय की गई थी।
दिशानिर्देश
- सभी अभ्यर्थी अपना e admit card डाउनलोड कर लें।
- डाउनलोड किए गए ई एडमिट को आवंटित एग्जाम सेंटर कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केन्द्र कोड अंकित रहेगा।
- सभी उम्मीदवार को ई एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ examination center पर ले जाना होगा।
- परीक्षा केन्द्र कोड के बारे में विस्तृत जानकारी Dashboard पर दिनांक- 16.12.2024 से उपलब्ध कराई जाएगी।
- उम्मीदवार को 09:00 बजे पहले तक ही एग्जाम सेंटर में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। अतः उम्मीदवार तय समय 08:00 बजे तक निश्चित रूप से परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा।
- उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in अथवा www.onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।