Uttarakhand NEET PG Counselling 2025: उत्तराखंड नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 का रिजल्ट जारी, 1122 उम्मीदवार हुए उत्तीर्ण
हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (HNBUMU), देहरादून ने NEET PG 2025 काउंसलिंग के पहले चरण की अंतिम राज्य मेरिट सूची जारी कर दी है।
Uttarakhand NEET PG Counselling 2025
उत्तराखंड में पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (HNBUMU), देहरादून ने NEET PG 2025 काउंसलिंग के पहले चरण की अंतिम राज्य मेरिट सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 1,122 उम्मीदवारों को एमडी (MD) और एमएस (MS) कोर्स की राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए पात्र माना गया है।
NRI कोटा की सूची भी जारी
काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत विश्वविद्यालय ने NRI कोटा के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है। यह सूची NEET PG मेरिट, निवास स्थिति और 20 नवंबर 2025 को SGRRMIS&R कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन में शामिल हुए अभ्यर्थियों के आधार पर तैयार की गई है।
NRI कोटा सूची दो श्रेणियों में जारी की गई:
श्रेणी 1: उत्तराखंड मूल निवासी NRI उम्मीदवार या उनके बच्चे - कुल 11 उम्मीदवार
श्रेणी 2: अन्य राज्यों के NRI उम्मीदवार - कुल 17 उम्मीदवार
इन पात्र उम्मीदवारों को 21 से 24 नवंबर के बीच च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।
सीट अलॉटमेंट कब होगा?
25–26 नवंबर: डेटा प्रोसेसिंग
27 नवंबर: सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी
3 दिसंबर 2025: कॉलेज में रिपोर्टिंग की आखिरी तिथि
रिपोर्टिंग पर किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?
जिस भी उम्मीदवार को सीट आवंटित होगी, उसे 3 दिसंबर तक अपने आवंटित मेडिकल कॉलेज में इन दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करना होगा:
- NEET PG एडमिट कार्ड
- NEET PG स्कोरकार्ड
- कक्षा 10वीं व 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- अधिवास/रेसिडेंसी प्रमाण पत्र
- श्रेणी अनुसार अन्य आवश्यक दस्तावेज
उत्तराखंड NEET PG 2025 काउंसलिंग की यह प्रक्रिया राज्य कोटे की सीटों पर पारदर्शी और मेरिट आधारित प्रवेश सुनिश्चित करती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर जारी सभी नोटिस ध्यान से पढ़ें और समय सीमा का पालन करें।