UPSSSC Wildlife Guard Admit Card 2025: वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा का एडमिटकार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

Updated On 2025-11-06 15:04:00 IST

MPPSC SET Exam 2025

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 709 पदों को भरा जाएगा। जिनमें से 693 पद वन रक्षक (Forest Guard) और 16 पद वन्यजीव रक्षक (Wildlife Guard) के लिए निर्धारित किए गए हैं।

परीक्षा की तिथि और समय

मुख्य परीक्षा 9 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक दो जिलों – लखनऊ और झांसी – में आयोजित होगी। आयोग ने पहले ही परीक्षा केंद्रों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की तारीख, समय और केंद्र की जानकारी अपने एडमिट कार्ड से ध्यानपूर्वक जांच लें और समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातें

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर वैध प्रवेश पत्र (Admit Card) लाना अनिवार्य है। केवल वही उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे जिन्होंने परीक्षा शुल्क समय पर जमा किया है। प्रवेश पत्र में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। परीक्षा के दिन अपने साथ एक फोटो आईडी प्रूफ और एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर आएं।

ऐसे करें UPSSSC Admit Card डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर या नोटिफिकेशन सेक्शन में “Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब “Forest Guard & Wildlife Guard Main Exam Admit Card 2025-26” लिंक चुनें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करें।
  • लॉगिन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
Tags:    

Similar News