UPSSSC PET Admit Card 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPSSSC PET Admit Card 2025 डाउनलोड लिंक एक्टिव! जानिए 3 आसान तरीके, परीक्षा की तारीख और जरूरी गाइडलाइन।

Updated On 2025-09-01 18:52:00 IST

IIM CAT 2025 Registration Last date

UPSSSC PET Admit Card: यूपीएसएसएससी पीईटी का प्रवेश पत्र जारी हो चुका है। अगर आपने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के लिए आवेदन किया है, तो अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए तीन आसान विकल्प दिए हैं – वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ईमेल लिंक।

परीक्षा केंद्रों की दूरी से परीक्षार्थी परेशान

इस परीक्षा में तकरीबन 25 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। हालांकि, प्रवेश पत्र जारी होने के बाद से ही परीक्षार्थियों में नाराजगी है क्योंकि उनके परीक्षा केंद्र उनके घर के पते से 200-300 किलोमीटर दूर तक आवंटित किए गए हैं। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी इसका काफी विरोध हो रहा है।

परीक्षा की तारीख और शिफ्ट

यह परीक्षा 6 और 7 सितंबर 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक होगी।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के 3 आसान तरीके

पहला तरीका

  1. आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  2. अब Admit Card Download लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना पंजीकरण नंबर, जन्मतिथि और लिंग भरकर सबमिट करें।

दूसरा तरीका मोबाइल ऐप से

  1. UPSSSC का ऑफिशियल मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
  2. लॉगिन करें और सीधे ऐप से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

तीसरा तरीका – ईमेल लिंक से

  1. रजिस्टर्ड ईमेल चेक करें।
  2. आयोग की ओर से भेजे गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड प्राप्त करें।

परीक्षा में क्या ले जाएं?

  1. एडमिट कार्ड प्रिंटआउट
  2. फोटो आईडी प्रूफ (आधार, पैन, वोटर आईडी)
  3. बॉल पेन, मास्क और पानी की बोतल

मार्किंग स्कीम

  1. सही उत्तर के लिए +1 अंक
  2. गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग
Tags:    

Similar News