UPSC NDA & NA (II) 2025 एग्जाम डेट घोषित: 406 पदों के लिए कब होगी परीक्षा? जानें डेट

UPSC NDA और NA (II) परीक्षा 2025 की तारीख घोषित। परीक्षा 14 सितंबर को होगी। जानें पेपर टाइमिंग।

Updated On 2025-08-27 15:00:00 IST

UPSC Recruitment 2025

UPSC NDA, NA II 2025 Exam: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (II), 2025 का शिड्यूल जारी कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 406 खाली पदों को भरा जाएगा

परीक्षा कब होगी?

आयोग के अनुसार, NDA और NA (II) 2025 परीक्षा रविवार, 14 सितंबर 2025 को होगी। एग्जडाम दो पालियों में आयोजित की जाएगी

  1. पहली पाली: सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक (गणित – 300 अंक)
  2. दूसरी पाली: दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक (सामान्य योग्यता – 600 अंक)

चयन प्रक्रिया में क्या होगा?

लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को आगे SSB टेस्ट/साक्षात्कार (900 अंक) के लिए बुलाया जाएगा। इस तरह पूरी प्रक्रिया में कुल 1800 अंक होंगे।

महत्वपूर्ण निर्देश

  1. परीक्षा में बैठने के लिए ई-प्रवेश पत्र (Admit Card) जरूरी है।
  2. एडमिट कार्ड परीक्षा से 7 दिन पहले upsconline.nic.in पर जारी होगा।
  3. उम्मीदवार एप्लिकेशन आईडी और जन्मतिथि से लॉगिन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
  4. किसी भी अभ्यर्थी को लेखक (scribe) की अनुमति नहीं है।
  5. कैलकुलेटर, लॉग टेबल, मैथ टेबल पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं।

परीक्षा पैटर्न

  1. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे।
  2. प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मिलेगा।
  3. मीटर, लीटर, किलो जैसी मीट्रिक यूनिट का उपयोग किया जाएगा।

Tags:    

Similar News