UPPSC RO/ARO Recruitment 2025: आरओ/एआरओ का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

यूपीपीएससी ने RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए, 27 जुलाई को एकल शिफ्ट में होगी परीक्षा।

Updated On 2025-07-24 17:05:00 IST

MP Panchayat Vibhag Bharti 2025

UPPSC RO/ARO Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा रिव्यू ऑफिसर (RO) और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा रविवार, 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एकल शिफ्ट में राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी। यूपीपीएससी RO/ARO परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिया गया है।

एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
  • अब "Server 1", "Server 2" या "Server 3" में से किसी एक पर क्लिक करें
  • अपना OTR नंबर, जन्म तिथि, लिंग और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें
  • इसके बाद "Download Admit Card" पर क्लिक करें
  • स्क्रीन पर हॉल टिकट दिखाई देगा
  • डाउनलोड कर प्रिंटआउट लें और परीक्षा में साथ लाएं

परीक्षा से पहले जरूरी निर्देश (Guidelines):

परीक्षा केंद्र पर प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे 30 मिनट पहले शुरू होगा

प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले बंद हो जाएगा

एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो और एक असली फोटो ID व उसकी कॉपी साथ लाएं

अनुचित साधनों (cheating) का प्रयोग करना, पेपर लीक या छेड़छाड़ करना गंभीर अपराध है, इसके लिए 1 करोड़ तक जुर्माना और उम्रकैद भी हो सकती है

चयन प्रक्रिया (Selection Process):

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) – क्वालिफाइंग नेचर की
  2. मुख्य परीक्षा (Mains) – विस्तृत मूल्यांकन के लिए
Tags:    

Similar News