UPPSC CES Prelims Result 2025 OUT: 7358 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए योग्य, ऐसे करें रिजल्ट चेक
UPPSC CES Prelims Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य अभियंत्रण सेवा (CES) प्रारंभिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
By : विपिन तिवारी
Updated On 2025-05-27 13:12:00 IST
UPPSC CES Prelims Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य अभियंत्रण सेवा (CES) प्रारंभिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
कुल इतने हुए शामिल, इतने हुए पास
इस साल 78,798 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 31,639 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। इन सभी में से 7358 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया है। भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 609 पदों को भरा जाना है।
ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड:
- उम्मीदवार uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर “What’s New” सेक्शन में CES Prelims Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- PDF फॉर्मेट में रिजल्ट खुलेगा
- यहाँ से अपना रोल नंबर चेक करें।
- भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
चयन प्रक्रिया कैसे होगी?
इस परीक्षा में तीन चरणों के बाद अंतिम चयन किया जाएगा:
- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): सामान्य ज्ञान, मानसिक क्षमता और विश्लेषणात्मक समझ की जांच।
- मुख्य परीक्षा (Mains): विषय आधारित गहन मूल्यांकन।
- साक्षात्कार (Interview): व्यक्तित्व और समस्या सुलझाने की क्षमता का मूल्यांकन।
इन सभी चरणों को पार करने के बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी।