NPCIL Recruitment 2026: न्यूक्लियर पावर स्टेशन में 114 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने वर्ष 2026 के लिए बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। यह भर्ती महाराष्ट्र स्थित तारापुर एटॉमिक पावर स्टेशन के लिए निकाली गई है।

Updated On 2026-01-11 10:10:00 IST

NPCIL Recruitment 2026

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने वर्ष 2026 के लिए बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। यह भर्ती महाराष्ट्र स्थित तारापुर एटॉमिक पावर स्टेशन के लिए निकाली गई है। एनपीसीआईएल ने साफ किया है कि आवेदन केवल भारतीय नागरिकों से ही स्वीकार किए जाएंगे। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 114 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें तकनीकी के साथ-साथ प्रशासनिक पद भी शामिल हैं।

10वीं पास से ग्रेजुएट तक को मौका

इस भर्ती की खास बात यह है कि इसमें 10वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएससी और स्नातक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग योग्यता तय की गई है, इसलिए उम्मीदवारों को आवेदन से पहले नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है।

किन पदों पर होगी भर्ती?

एनपीसीआईएल द्वारा जारी भर्ती में प्रमुख पद इस प्रकार हैं:

  1. साइंटिफिक असिस्टेंट
  2. स्टाइपेंडियरी ट्रेनी
  3. टेक्नीशियन
  4. एक्स-रे टेक्नीशियन
  5. असिस्टेंट ग्रेड-1

इनमें स्टाइपेंडियरी ट्रेनी टेक्नीशियन पदों की संख्या सबसे अधिक है। वहीं प्रशासनिक पद मानव संसाधन, वित्त एवं लेखा और सामग्री प्रबंधन विभागों के लिए हैं।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

कुछ पदों के लिए इंजीनियरिंग डिप्लोमा या बीएससी जरूरी है। कुछ पदों पर 10वीं/12वीं + आईटीआई अनिवार्य है। असिस्टेंट ग्रेड-1 पद के लिए स्नातक डिग्री आवश्यक है। हर पद के लिए आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

एनपीसीआईएल भर्ती में चयन कई चरणों में होगा: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), तकनीकी पदों के लिए स्किल टेस्ट / ट्रेड टेस्ट और कुछ पदों पर साक्षात्कार होगा। अंतिम चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें?

एनपीसीआईएल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी:

  • सबसे पहले npcilcareers.co.in वेबसाइट पर जाएं
  • नया रजिस्ट्रेशन करें (ई-मेल और मोबाइल नंबर जरूरी)
  • व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें
  • पद की प्राथमिकता चुनें
  • फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें
  • आवेदन सबमिट करें और उसकी कॉपी डाउनलोड कर सुरक्षित रखें
Tags:    

Similar News