SSC Exam 2025: 59,500 उम्मीदवारों के लिए City Details जारी, इस दिन आएगा एडमिट कार्ड

SSC Exam 2025: एसएससी ने 59,500 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा सिटी और एग्जाम डेट की डिटेल्स जारी कर दी है। सिलेक्शन पोस्ट (फेज-13) 2025 का री-शेड्यूल्ड एग्जाम 29 अगस्त को होगा।

Updated On 2025-08-22 19:55:00 IST

SSC

SSC Exam 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission- SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट (फेज-13) 2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले लगभग 59,500 उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। कमीशन ने इन उम्मीदवारों की परीक्षा की नई तारीख बदलकर 29 अगस्त कर दी है।

एसएससी की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों की परीक्षा की तारीख बदली गई है, उनके एग्जाम सिटी की डिटेल्स शुक्रवार, 22 अगस्त से उपलब्ध हो गई हैं। वहीं, उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड 26 अगस्त से कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

SSC Exam 2025: कैसे चेक करें अपनी डिटेल्स?

उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने कैंडिडेट पोर्टल में लॉग इन करके भी पता लगा सकते हैं कि उनकी परीक्षा की तारीख बदली गई है या नहीं। इसके अलावा, कमीशन के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय उम्मीदवारों को इस बारे में ई-मेल और एसएमएस के जरिए भी individually सूचित करेंगे।

SSC Exam 2025: ऑफिशियल नोटिस पढ़ने के लिए क्लिक करें।

SSC Exam 2025: क्यों बदली गई परीक्षा की तारीख?

यह फैसला सेलेक्शन पोस्ट/फेज-13 परीक्षा-2025 के सभी शिफ्ट के लॉग्स के विश्लेषण के बाद लिया गया है। परीक्षा के बाद, प्रश्नों के लिए चैलेंज प्रोसेस (SSC Exam 2025 Challenge Process) भी शुरू की जाएगी। इससे पहले, कमीशन ने परीक्षा प्लेटफॉर्म और ऑपरेशनल रेडीनेस का सख्ती से मूल्यांकन करने का फैसला किया था।

Tags:    

Similar News