SSC CGL 2025: 14582 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता और आयु सीमा

SSC CGL 2025 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2025 (SSC CGL 2025) की अधिसूचना जारी कर दी है।

Updated On 2025-06-10 11:09:00 IST
एसएससी एमटीएस परीक्षा की Answer Key जारी

SSC CGL 2025 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2025 (SSC CGL 2025) की अधिसूचना जारी कर दी है। इस बार आयोग द्वारा कुल 14582 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 4 जुलाई 2025 रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 4 जुलाई 2025
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 5 जुलाई 2025
  • सुधार की विंडो: 9 जुलाई से 11 जुलाई 2025
  • टियर-1 परीक्षा: 13 से 30 अगस्त 2025
  • टियर-2 परीक्षा: दिसंबर 2025

किन पदों पर होगी भर्ती?
SSC CGL 2025 के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में Group B और Group C श्रेणियों के पदों पर भर्ती होगी, जैसे:

  • ग्रुप बी: इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सेक्शन अफसर, नारकोटिक्स इंस्पेक्टर, डिविजनल अकाउंटेंट, सब इंस्पेक्टर (NIA)
  • ग्रुप सी: पोस्टल असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट, ऑडिटर, अपर डिविजनल क्लर्क

क्या है योग्यता और आयु सीमा?
SSC CGL में भाग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा पद के अनुसार भिन्न है।

आयु सीमा: 18 से 32 वर्ष तक (पद के अनुसार)

कट-ऑफ डेट: 1 अगस्त 2025

आरक्षण श्रेणियों को आयु में छूट दी जाएगी।

फीस कितनी है?

  • जनरल/OBC उम्मीदवार: ₹100
  • महिला, SC/ST, PwBD, Ex-Servicemen: कोई शुल्क नहीं

कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के जरिए होगा:

  • टियर-1: क्वालिफाइंग नेचर की
  • टियर-2: फाइनल मेरिट के लिए

इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा, जो संबंधित विभागों द्वारा किया जाएगा।

स्क्राइब और आवेदन में नया अपडेट क्या है?
SSC ने स्क्राइब से जुड़ी कुछ नई गाइडलाइंस भी जारी की हैं। अब स्क्राइब केवल तभी मान्य होगा, जब वह SSC की नई वेबसाइट पर OTR और आधार प्रमाणीकरण पूरा करेगा।

ध्यान दें: पुरानी वेबसाइट पर किया गया OTR अब मान्य नहीं होगा।

अभी करें OTR रजिस्ट्रेशन और आवेदन
अगर आप SSC CGL 2025 में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो देरी न करें। सबसे पहले https://ssc.gov.in पर जाकर नया OTR रजिस्ट्रेशन करें और फिर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

Tags:    

Similar News