SBI Clerk Bharti 2025: क्लर्क के 6589 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन
पंजीकरण प्रक्रिया आज, 6 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025 है।
SBI Clerk Bharti 2025
SBI Clerk Bharti 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क पद (जूनियर एसोसिएट – ग्राहक सहायता और बिक्री) पर 6589 पदों के लिए भर्ती शुरू कर दी है। पंजीकरण प्रक्रिया आज, 6 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का ब्योरा
इस भर्ती में कुल 6589 पद हैं, जिनमें 5180 पद रेगुलर कैटेगरी में और 1409 पद बैकलॉग कैटेगरी में शामिल हैं।
वर्गानुसार पद वितरण इस प्रकार है
- UR: 2255 पद
- SC: 788 पद
- ST: 450 पद
- OBC: 1179 पद
- EWS: 508 पद
बैकलॉग पद SC, ST, OBC, PwD और Ex-Servicemen श्रेणियों से संबंधित हैं।
शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या समकक्ष।
आयु सीमा
1 अप्रैल 2025 को 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
परीक्षा शेड्यूल
- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): सितंबर 2025
- मुख्य परीक्षा (Mains): नवंबर 2025
- एडमिट कार्ड: परीक्षा से 10 दिन पहले जारी होंगे।
सैलरी और भत्ते
SBI क्लर्क के रूप में चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभ में ₹26,730 का बेसिक वेतन मिलेगा। मुंबई जैसे महानगरों में कुल वेतन लगभग ₹46,000 प्रति माह तक हो सकता है, जिसमें DA, HRA और अन्य भत्ते शामिल हैं।
चयन प्रक्रिया
चयन तीन चरणों में होगा:
- ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
- मुख्य परीक्षा (Mains)
- स्थानीय भाषा की परीक्षा (यदि जरूरी हो)
Prelims:
- कुल 100 प्रश्न
- 60 मिनट की परीक्षा
- विषय: इंग्लिश (30 अंक), न्यूमेरिकल (35 अंक), रीजनिंग (35 अंक)
- 0.25 नेगेटिव मार्किंग लागू
Mains:
- कुल 190 प्रश्न, 200 अंक
- परीक्षा अवधि: 2 घंटे 40 मिनट
- विषय: सामान्य/वित्तीय जागरूकता, अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव, रीजनिंग और कंप्यूटर
- नेगेटिव मार्किंग लागू
आवेदन शुल्क
- General, OBC, EWS: ₹750
- SC, ST, PwD: निःशुल्क
आवेदन कैसे करें?
- उम्मीदवार sbi.co.in पर जाएं
- होमपेज पर “SBI Clerk Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें
- अपना पंजीकरण करें और लॉगिन करें
- फॉर्म में विवरण भरें और दस्तावेज अपलोड करें
- शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें
- आवेदन की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें