RSSB Exam Date 2025: स्टेनोग्राफर- पर्सनल असिस्टेंट स्टेज-2 की नई तिथि घोषित, जानें कब होगा एग्जाम

RSSB Exam Date 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II भर्ती परीक्षा 2024 के स्टेज-2 यानी टाइपिंग और स्टेनो स्किल टेस्ट की नई एग्जाम डेट घोषित कर दी है।

Updated On 2025-05-28 12:57:00 IST
bank jobs 2024

RSSB Exam Date 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II भर्ती परीक्षा 2024 के स्टेज-2 यानी टाइपिंग और स्टेनो स्किल टेस्ट की नई एग्जाम डेट घोषित कर दी है। अब यह परीक्षा 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने स्टेज-1 पास किया है, वे अब इस एग्जाम के लिए तैयारी में जुट जाएं।

खाली पदों की संख्या
इस भर्ती के जरिए कुल 474 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें 194 स्टेनोग्राफर और 280 पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II के पद शामिल हैं। एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे।

जरूरी दिशा-निर्देश:

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड की तिथि अलग से बोर्ड की वेबसाइट पर जारी होगी।
  • परीक्षा केंद्र पर ई-प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र (आधार, पैन, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर ID) जरूर लाएं।
  • 2.5cm x 2.5cm साइज की ताजा रंगीन फोटो, नीला पेन, पेंसिल और रबर अनिवार्य हैं।
  • नकल से बचें—कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई का प्रावधान है।
  • परीक्षा से जुड़ी जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट या सरकारी समाचार स्रोतों से लें।
  • सोशल मीडिया की अफवाहों पर न जाएं।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड:

  • सबसे पहले वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Stenographer/PA Admit Card 2024” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन विवरण (जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि) दर्ज करें।
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा – इसे डाउनलोड करें।
  • भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
Tags:    

Similar News