RRB Section Controller Bharti 2025: रेलवे में निकली 368 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता
यह भर्ती पे लेवल-6 (7th CPC) के अंतर्गत की जा रही है और रिक्तियां देशभर के विभिन्न RRBs में वितरित की गई हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करते समय अपने क्षेत्रीय RRB के अनुसार आवेदन करना होगा।
rrb alp result 2025 out
RRB Section Controller 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सेक्शन कंट्रोलर के 368 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू होकर 14 अक्टूबर 2025 रात 11:59 बजे तक चलेगी। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2025 तक कर सकते हैं, जबकि आवेदन फॉर्म में सुधार की सुविधा 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी।
यह भर्ती पे लेवल-6 (7th CPC) के अंतर्गत की जा रही है और रिक्तियां देशभर के विभिन्न RRBs में वितरित की गई हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करते समय अपने क्षेत्रीय RRB के अनुसार आवेदन करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास (या समकक्ष डिग्री) होना आवश्यक है।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष है। (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी)
आवेदन शुल्क (Application Fees)
- सामान्य व ओबीसी उम्मीदवार: ₹500
- SC / ST / महिला / दिव्यांग / पूर्व सैनिक: ₹250
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती कुल 4 चरणों में होगी:
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) – सामान्य ज्ञान, गणित और रीजनिंग
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
- मेडिकल टेस्ट (A2 मेडिकल स्टैंडर्ड)
- फाइनल मेरिट लिस्ट – सीबीटी और अन्य चरणों के आधार पर
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)
- अपने क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
- अब “CEN No. 04/2025 – Section Controller Recruitment” लिंक पर क्लिक करें।
- नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, मोबाइल और ईमेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- लॉगिन करके शैक्षणिक और श्रेणी संबंधी जानकारी भरें।
- पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और प्रमाणपत्र अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से जमा करें।
- सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।