RRB NTPC Result 2026: एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट सीबीटी-2 परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC अंडरग्रेजुएट (10+2) CBT-2 परीक्षा 2026 का रिजल्ट जारी कर दिया है।
CTET Exam City Slip 2026
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC अंडरग्रेजुएट (10+2) CBT-2 परीक्षा 2026 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे और लंबे समय से परिणाम का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह बड़ी राहत की खबर है। उम्मीदवार अब आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
आरआरबी की ओर से यह परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। रिजल्ट लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर स्कोरकार्ड दिखाई देगा, जिसे भविष्य के लिए डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है।
रिजल्ट के साथ-साथ रेलवे भर्ती बोर्ड ने कैटेगरी वाइज कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दी है। अभ्यर्थी अपने वर्ग के अनुसार कटऑफ अंक देखकर यह अनुमान लगा सकते हैं कि वे भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए योग्य हैं या नहीं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 3445 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
जो उम्मीदवार CBT-2 परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने स्कोरकार्ड में नाम, रोल नंबर, परीक्षा का नाम और प्राप्त अंकों की जानकारी को ध्यानपूर्वक जांच लें। किसी भी प्रकार की गलती होने पर संबंधित आरआरबी से समय रहते संपर्क करना जरूरी होगा।
भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।