AIIMS CRE Result 2026: एम्स सीआरई ग्रुप-बी और ग्रुप-सी परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने चौथी कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम (CRE) 2026 के तहत आयोजित ग्रुप-B और ग्रुप-C भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Updated On 2026-01-24 09:48:00 IST

AIIMS CRE Result 2026

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने चौथी कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम (CRE) 2026 के तहत आयोजित ग्रुप-B और ग्रुप-C भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी और लंबे समय से परिणाम का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह बड़ी अपडेट है। अब अभ्यर्थी AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

AIIMS की ओर से यह रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट डाउनलोड कर उसमें अपना रोल नंबर सावधानी से चेक करें और भविष्य के लिए उसकी एक प्रति सुरक्षित रख लें।

AIIMS CRE Result 2026 ऐसे करें चेक और डाउनलोड

रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं—

  • सबसे पहले AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिखाई दे रहे Result सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब “AIIMS 4th CRE Group B & Group C Result 2026” लिंक को चुनें।
  • लिंक खुलते ही रिजल्ट PDF आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अपने रोल नंबर की जांच करें और चाहें तो PDF डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

22 से 24 जनवरी के बीच हुई थी परीक्षा

AIIMS की चौथी कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम (CRE) के तहत ग्रुप-B और ग्रुप-C की परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से 24 जनवरी 2026 के बीच किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से देशभर के विभिन्न AIIMS संस्थानों में 1000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

जिन उम्मीदवारों का नाम इस रिजल्ट में शामिल है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आगे की चयन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। साथ ही रिजल्ट में दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ना न भूलें।

Tags:    

Similar News