RRB Group D Exam: रेलवे आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

रेलवे की इस बड़ी भर्ती के माध्यम से लेवल-1 के 32,438 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) 27 नवंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।

Updated On 2025-11-23 14:09:00 IST

UIIC Apprentice Recruitment 2026

RRB Group D Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 नवंबर 2025 से आधिकारिक रूप से जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा पहले चरण में निर्धारित है, वे अब अपने संबंधित क्षेत्रीय आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

रेलवे की इस बड़ी भर्ती के माध्यम से लेवल-1 के 32,438 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) 27 नवंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह है कि वे अपना एडमिट कार्ड समय रहते डाउनलोड करके उसमें दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से जांच लें।

RRB Group D Admit Card पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, परीक्षा तिथि, शिफ्ट, रिपोर्टिंग टाइम, परीक्षा केंद्र का पता, फोटो व हस्ताक्षर और आवेदन किए गए पद की जानकारी दर्ज होती है। यदि किसी भी जानकारी में त्रुटि मिले तो उम्मीदवार तुरंत संबंधित आरआरबी से संपर्क कर सकते हैं।

परीक्षा दिवस के महत्वपूर्ण निर्देश

  1. निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें।
  2. एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र जरूर साथ लाएं।
  3. मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र में ले जाना प्रतिबंधित है।
  4. सीटिंग अरेंजमेंट के अनुसार अपनी निर्धारित सीट पर बैठें।
  5. परीक्षा शुरू होने से पहले सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें।

RRB ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे अपने एडमिट कार्ड की एक प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें और परीक्षा प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचें।

Tags:    

Similar News