RPSC New Vacancy 2025: राजस्थान में कई विभागों में बंपर भर्ती, वेटरनरी ऑफिसर के लिए कल से आवेदन शुरू

RPSC ने वेटरनरी ऑफिसर के 1100 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन 6 अगस्त से शुरू होकर 3 सितंबर 2025 तक किए जा सकेंगे।

Updated On 2025-08-04 14:17:00 IST

सरकारी नौकरी। 

RPSC New Vacancy 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पशु चिकित्सा अधिकारी (वेटरनरी ऑफिसर) के 1100 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 अगस्त 2025 से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 3 सितंबर 2025 रात 12 बजे तक तय की गई है। परीक्षा की संभावित तिथि 19 अप्रैल 2026 घोषित की गई है। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाह रहे हैं तो अंतिम तिथि का इंतजार न करें, आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जल्द आवेदन भरें।

आयु सीमा और छूट

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। पिछली बार यह भर्ती वर्ष 2019 में आयोजित की गई थी, जिसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2020 के अनुसार हुई थी। इस बार आयोग ने अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की अतिरिक्त छूट प्रदान की है, जिससे अधिक अभ्यर्थी पात्र हो सकें।

परीक्षा प्रारूप और आवेदन प्रक्रिया

परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप (वस्तुनिष्ठ प्रश्न) आधारित होगी। पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी आयोग जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन या डाक के माध्यम से भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।

शैक्षणिक योग्यता और वर्गीकरण

शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण के अनुसार वर्गवार पदों का वितरण, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया सहित विस्तृत दिशा-निर्देश RPSC की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं।

अन्य विभागों में भी जारी हैं भर्तियां

सहायक कृषि अभियंता: कृषि विभाग में 281 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025 है।

सहायक सांख्यिकी अधिकारी: आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में 64 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अगस्त 2025 तक किए जा सकते हैं।

आगामी भर्तियों की महत्वपूर्ण तिथियां

उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर: 1015 पद, आवेदन 10 अगस्त से 8 सितंबर 2025

प्राध्यापक एवं कोच: 3225 पद, आवेदन 14 अगस्त से 12 सितंबर 2025

वरिष्ठ अध्यापक: 6500 पद, आवेदन 19 अगस्त से 17 सितंबर 2025

Tags:    

Similar News