MP HC Recruitment: एमपी उच्च न्यायालय में निकली भर्ती, इस दिन से करें आवेदन; जानें योग्यता
MP HC Recruitment : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है! मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) ने ग्रुप 4 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
MP HC Recruitment : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है! मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) ने ग्रुप 4 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। खास बात ये है कि इस भर्ती में सिर्फ 8वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। कुल 78 पदों पर यह भर्ती की जा रही है, जिसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, वाहन चालक और लिफ्टमैन जैसे पद शामिल हैं।
आवेदन की प्रक्रिया 13 मई 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है और 28 मई 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवारों को MPHC की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वहीं, यदि किसी को आवेदन में कोई गलती सुधारनी है तो वह 1 जून 2025 तक कर सकता है।
योग्यता
- चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए 8वीं पास होना जरूरी है (अधिकतम योग्यता 12वीं)
- लिफ्टमैन पद के लिए 10वीं पास और वायरमैन लाइसेंस अनिवार्य
- वाहन चालक पद के लिए 10वीं पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए
आयु सीमा:
न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष रखी गई है। आरक्षित श्रेणियों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य / अन्य राज्य के उम्मीदवार को 200 रुपया , एससी / एसटी / ओबीसी (MP के निवासी) के लिए100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। ऑनलाइन पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले mphc.gov.in पर जाएं
होमपेज पर “Recruitment” सेक्शन में जाएं
संबंधित पद के सामने दिए गए “Apply” लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें और पूरा फॉर्म भरें
शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें और एक कॉपी सेव कर लें