राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025: नई तारीख घोषित, 13-14 सितंबर को होगा आयोजन

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 अब 13 और 14 सितंबर को आयोजित होगी। जानें परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और अन्य जरूरी जानकारी।

Updated On 2025-07-10 15:32:00 IST

MP Police Bharti 2025

Rajasthan Police Constable Exam Date: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अब 13 और 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 19 और 20 जुलाई को होने वाली थी, लेकिन अब इसकी तिथि में बदलाव कर आगे बढ़ा दिया गया है। इसकी आधिकारिक जानकारी राजस्थान पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एडीजी विपिन कुमार पांडेय ने दी।

5.25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल

बता दें, इस बार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीब 5.25 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसमें से 4.25 लाख उम्मीदवार कांस्टेबल जीडी, ड्राइवर और आरएसी पदों के लिए आवेदन किए हैं। वहीं 1 लाख अभ्यर्थियों ने IT सेक्शन के लिए आवेदन किया है। परीक्षा का आयोजन प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा। इसके लिए सुरक्षा और निष्पक्षता के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।

10 हजार पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान पुलिस विभाग ने कुल 10,000 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें कांस्टेबल जीडी, चालक, बैंड, दूरसंचार ऑपरेटर समेत विभिन्न श्रेणियों के पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 25 मई 2025 तक पूरी की जा चुकी है।

150 अंकों की होगी परीक्षा, 2 घंटे का समय

परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

पेपर दो घंटे की अवधि का होगा।

गलत उत्तर देने पर माइनस मार्किंग लागू होगी। हर गलत जवाब पर 1 अंक काटा जाएगा।

प्रश्न पत्र का विषयवार बंटवारा इस प्रकार होगा

रीजनिंग और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज: 60 प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान: 45 प्रश्न

जनरल अवेयरनेस (GA): 45 प्रश्न

महत्वपूर्ण तिथियां

परीक्षा तिथि (नई): 13 और 14 सितंबर 2025

पहले निर्धारित तिथि: 19 और 20 जुलाई 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 25 मई 2025

Tags:    

Similar News