Rajasthan Patwari Free Bus Service 2025: पटवारी परीक्षा देने वालों के लिए फ्री बस सेवा, 15 से 19 अगस्त तक मिलेगी सुविधा
यह भर्ती राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसके तहत 3705 पदों पर नियुक्ति होगी।
RSSB Patwari Bharti
Rajasthan Patwari Free Bus Service 2025: राजस्थान में 17 अगस्त 2025 को होने वाली पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा के लाखों अभ्यर्थियों के लिए राज्य सरकार ने बड़ी राहत की घोषणा की है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने 15 अगस्त रात 12 बजे से 19 अगस्त रात 11:59 बजे तक रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा देने का एलान किया है। यह सुविधा साधारण और एक्सप्रेस बसों में मान्य होगी, जिससे करीब 6.76 लाख अभ्यर्थी लाभ उठा सकेंगे।
595 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 595 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी और ऑनलाइन रिजर्वेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। सभी जोनल मैनेजरों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा के दौरान डिपो में पर्याप्त स्टाफ, बुकिंग विंडो और अनाउंसमेंट सिस्टम का पूरा उपयोग हो, ताकि किसी भी तरह की परेशानी न हो।
खाली पदों की संख्या
यह भर्ती राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसके तहत 3705 पदों पर नियुक्ति होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी, पहली पाली सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक। सभी अभ्यर्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है।