राजस्थान हाईकोर्ट में 5728 पदों पर बंपर भर्ती: आवेदन करने का अंतिम मौका, 10वीं-12वीं पास जल्द करें Apply

राजस्थान हाईकोर्ट में 5728 पदों पर भर्ती निकली है। 10वीं-12वीं पास उम्मीदवार 26 जुलाई 2025 तक hcraj.nic.in पर आवेदन करें।

Updated On 2025-07-25 14:12:00 IST

Rajasthan Highcourt Bharti: राजस्थान हाईकोर्ट ने चपरासी और ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 5728 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार hcraj.nic.in पर जाकर 26 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

चपरासी (Peon): 5670 पद

ड्राइवर (Driver): 58 पद

कुल पद: 5728

शैक्षणिक योग्यता

चपरासी: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास

ड्राइवर: 12वीं पास + वैध ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य

आयु सीमा (1 जनवरी 2025 के अनुसार)

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 40 वर्ष

आरक्षण के तहत आयु में छूट

SC/ST/OBC (पुरुष): 5 वर्ष

सामान्य/ईडब्ल्यूएस (महिला): 5 वर्ष

SC/ST/OBC (महिला): 10 वर्ष

चयन प्रक्रिया में ये चरण होंगे शामिल

लिखित परीक्षा (OMR आधारित)

साक्षात्कार (इंटरव्यू)

दस्तावेज सत्यापन

मेडिकल परीक्षण

परीक्षा पैटर्न

चपरासी पद के लिए

लिखित परीक्षा: 85 अंक

इंटरव्यू: 15 अंक

ड्राइवर पद के लिए

लिखित परीक्षा: 90 अंक

इंटरव्यू: 20 अंक

आवेदन शुल्क

वर्ग शुल्क

सामान्य, क्रीमीलेयर OBC, अन्य राज्य ₹750

नॉन-क्रीमीलेयर OBC, EWS, SC/ST (राजस्थान निवासी) ₹600

SC/ST, भूतपूर्व सैनिक (राजस्थान निवासी) ₹450

वेतनमान

प्रोबेशन (पहले 2 वर्ष): ₹12,400 प्रति माह

नियमित सेवा के बाद: ₹17,700 – ₹56,200 प्रतिमाह (लेवल-1 पे मैट्रिक्स के अनुसार)

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं।

“Recruitment” सेक्शन में जाएं और ‘Peon Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें।

मांगी गई जानकारी और दस्तावेज़ अपलोड करें।

निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।

आवेदन फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Tags:    

Similar News