Rajasthan High Court Result 2025: हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, जानें कट-ऑफ

Rajasthan High Court Result 2025: राजस्थान हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती 2025 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित। जानें श्रेणीवार कट-ऑफ, अयोग्य अभ्यर्थियों की संख्या और सभी जानकारी।

Updated On 2025-08-19 12:54:00 IST

Rajasthan High Court Result 2025: राजस्थान हाईकोर्ट ने सिविल जज कैडर में सीधी भर्ती-2025 के तहत आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आज आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। यह परीक्षा 27 जुलाई को राज्यभर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।

मुख्य परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी

प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों के रोल नंबरों की सूची कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है। यह सूची मुख्य परीक्षा के लिए अस्थायी रूप से योग्य घोषित किए गए उम्मीदवारों की है।

संशोधित कुल अंक और श्रेणीवार कट-ऑफ

परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान कुछ प्रश्नों पर प्राप्त आपत्तियों के बाद सात प्रश्न हटाए गए, जिससे परीक्षा का कुल स्कोर 100 से घटाकर 93 अंकों पर निर्धारित किया गया। विभिन्न श्रेणियों के लिए घोषित कट-ऑफ।

सामान्य वर्ग: 78 अंक

ओबीसी-एनसीएल: 74 अंक

ईडब्ल्यूएस: 75 अंक

अनुसूचित जाति: 64 अंक

अनुसूचित जनजाति: 65 अंक

एमबीसी-एनसीएल: 59 अंक

पीडब्ल्यूडी श्रेणी: 40 से 43 अंक के बीच

भूतपूर्व सैनिक और विधवा वर्ग (सामान्य श्रेणी): 46 अंक

हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि महिला उम्मीदवारों के लिए कोई पृथक कट-ऑफ निर्धारित नहीं किया गया है, क्योंकि पर्याप्त संख्या में महिला अभ्यर्थियों ने सामान्य कट-ऑफ को पार कर मुख्य परीक्षा में स्थान सुनिश्चित किया है।

239 अभ्यर्थी अयोग्य घोषित, तकनीकी त्रुटियां बनीं वजह

परीक्षा मूल्यांकन के दौरान कुल 239 उम्मीदवारों को तकनीकी कारणों से अयोग्य घोषित किया गया है। इनमें रोल नंबर गलत भरना, एक से अधिक बबल भरना या व्हाइटनर का प्रयोग करना प्रमुख कारण रहे। इसी तरह 77 अन्य अभ्यर्थियों को प्रश्न पुस्तिका की सीरीज भरने में त्रुटि के चलते मूल्यांकन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए चयनित नहीं हो सके हैं, उनकी अंक तालिकाएं (मार्कशीट) जल्द ही राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से उपलब्ध कराई जाएंगी।

आगे की प्रक्रिया

मुख्य परीक्षा की तिथि और विस्तृत कार्यक्रम शीघ्र ही अधिसूचित किया जाएगा। सभी योग्य अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे नियमित रूप से हाईकोर्ट की वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें।

Tags:    

Similar News