Punjab Police Constable Result 2025: पंजाब पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट घोषित, ऐसे तुरंत चेक करें अपना स्कोरकार्ड
सीबीटी में पास होने वाले अभ्यर्थियों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
Bihar ANM Bharti 2025
Punjab Police Constable Result 2025: पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का इंतजार खत्म हो गया है। पंजाब पुलिस ने आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर कांस्टेबल रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने 4 मई से 18 जून 2025 के बीच आयोजित सीबीटी परीक्षा दी थी, वे अब ऑनलाइन अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 1746 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
योग्यता
सीबीटी में पास होने वाले अभ्यर्थियों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 5 फीट 7 इंच (170.2 सेमी) और महिलाओं के लिए 5 फीट 2 इंच (157.5 सेमी) अनिवार्य है। ध्यान दें, ये चरण केवल क्वालिफाइंग नेचर के होंगे।
रिजल्ट चेक करने का तरीका
- सबसे पहले punjabpolice.gov.in पर जाएं।
- अब ‘Punjab Police Constable Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- स्कोरकार्ड डाउनलोड कर प्रिंट कर लें।