SSSB Punjab vacancy: सीनियर असिस्टेंट-जूनियर ऑडिटर सहित विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

367 सरकारी पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका! जानें कौन-कौन से पद, आवेदन तिथि, योग्यता, फीस और सिलेक्शन प्रक्रिया। आवेदन करें 22 जुलाई से 18 अगस्त तक।

Updated On 2025-07-20 16:01:00 IST

 SSSB Punjab vacancy

SSSB Punjab vacancy: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (SSSB) ने 367 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती विभिन्न विभागों में सीनियर असिस्टेंट, जूनियर ऑडिटर, SDO, ट्रेजरी ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर जैसे अहम पदों के लिए है।

आवेदन की तारीखें ध्यान रखें

  1. आवेदन शुरू: 22 जुलाई 2025
  2. आवेदन की अंतिम तिथि: 18 अगस्त 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
  3. फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2025
  4. परीक्षा तिथि: जल्द घोषित होगी

कौन कर सकता है आवेदन?

योग्यता: ग्रेजुएट या इंजीनियरिंग डिग्री धारक

आयु सीमा: 18 से 37 वर्ष (01.01.2025 के अनुसार)

आवेदन शुल्क (Category Wise)

  1. जनरल / फ्रीडम फाइटर / ESP: ₹1000/-
  2. SC / BC / EWS: ₹250/-
  3. PWD (दिव्यांग): ₹500/-
  4. Ex-Servicemen (ESM): ₹200/-

पदों की जानकारी (367 पदों का ब्रेकअप)

  • सीनियर असिस्टेंट
  • जूनियर ऑडिटर
  • सेक्शन ऑफिसर
  • सब-डिविजनल ऑफिसर (SDO)
  • ट्रेजरी ऑफिसर

(विस्तृत पद विवरण नोटिफिकेशन में उपलब्ध है)

चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे ये चरण

  1. लिखित परीक्षा
  2. टाइपिंग टेस्ट (जहां लागू हो)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन
  4. मेडिकल परीक्षण

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? 

  • सबसे पहले वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Recruitment Advt. 05/2025” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
  • आवेदन पत्र भरें और जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान ऑनलाइन करें।
  • आवेदन सबमिट करें और उसका प्रिंट निकाल लें।
Tags:    

Similar News