NMDC Recruitment 2025: राष्ट्रीय खनिज विकास निगम में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
NMDC Recruitment 2025: राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) ने फील्ड अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन और अन्य तकनीकी व गैर-तकनीकी पदों पर करीब 1000 पदों के लिए भर्ती निकाली है।
By : विपिन तिवारी
Updated On 2025-05-23 14:52:00 IST
CG Vyapam Amin Vacancy 2025
NMDC Recruitment 2025: राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) ने फील्ड अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन और अन्य तकनीकी व गैर-तकनीकी पदों पर करीब 1000 पदों के लिए भर्ती निकाली है। ये भर्तियां किरंदुल व बचेली (छत्तीसगढ़) और डोनीमलाई (कर्नाटक) स्थित खदानों के लिए की जा रही हैं। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 25 मई 2025 से होगी और अंतिम तारीख 14 जून 2025 है। NMDC की आधिकारिक वेबसाइट www.nmdc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
योग्यता: B.Sc, ITI या डिप्लोमा धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा:
सरकारी नियमों के अनुसार SC/ST को 5 साल, OBC को 3 साल, PwBD, भूतपूर्व सैनिक और खिलाड़ियों को भी छूट मिलेगी
चयन प्रक्रिया - दो चरणों में होगा चयन
- OMR या CBT आधारित परीक्षा (100 अंक की) — मेरिट लिस्ट का आधार
- शारीरिक दक्षता या ट्रेड टेस्ट — सिर्फ क्वालीफाइंग नेचर का, अंक नहीं जुड़ेंगे
- अंतिम चयन सिर्फ CBT के अंकों के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें?
- वेबसाइट www.nmdc.co.in पर जाएं
- "Careers" सेक्शन में भर्ती का लिंक खोलें
- ऑनलाइन फॉर्म भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें