MPESB Vacancy 2025: मध्य प्रदेश में समूह-2 और उप-समूह-3 के 454 पदों पर भर्ती, जानें पात्रता मानदंड

MPESB Group-2 & Sub Group-3 Vacancy 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने 454 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन 29 अक्टूबर से शुरू होंगे और 12 नवंबर तक चलेंगे। परीक्षा 13 दिसंबर को होगी। योग्यता, आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया यहां जानें।

Updated On 2025-10-24 08:10:00 IST

MPESB Vacancy 2025

MPESB Vacancy 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने राज्य के युवाओं के लिए एक और बड़ा मौका दिया है। बोर्ड ने ग्रुप-2 और सब ग्रुप-3 कैटेगरी के तहत कुल 454 रिक्त पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 12 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे।

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता और पदों की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को MPESB की आधिकारिक अधिसूचना देखने की सलाह दी गई है।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित होगी —

  1. पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
  2. दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

आवेदन शुल्क (Application Fees)

  1. सामान्य वर्ग: ₹500
  2. ईडब्ल्यूएस / एससी / एसटी / ओबीसी वर्ग: ₹250

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

  • उम्मीदवार सबसे पहले MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध “Group-2 and Sub Group-3 Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर अपनी जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
  • सभी विवरण जांचने के बाद फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
Tags:    

Similar News