MP Govt Jobs 2025: मध्यप्रदेश न्याय विभाग में 610 पदों पर बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल
मध्यप्रदेश सरकार ने न्याय विभाग में 610 नए पदों की मंजूरी दी। जानें कौन-कौन से पद होंगे और कैसे मिलेगी भर्ती का फायदा। पूरी डिटेल पढ़ें।
MP Nyay Vibhag Bharti 2025
MP Govt Jobs 2025: मध्यप्रदेश सरकार ने न्यायिक व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राज्य कैबिनेट ने “प्रति न्यायालय एक अभियोजक” नीति को मंजूरी दे दी है। इस कदम से अदालतों में लंबित मामलों की सुनवाई अब तेजी से हो सकेगी।
अभी तक यह शिकायत रहती थी कि सरकारी अभियोजकों की कमी के कारण केस की सुनवाई बार-बार टल जाती है। अब इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने कुल 610 नए पदों के सृजन का निर्णय लिया है।
कौन-कौन से पद होंगे शामिल?
185 अतिरिक्त लोक अभियोजन अधिकारी
100 सहायक जिला अभियोजन अधिकारी
शेष पद अन्य श्रेणियों में
इन नियुक्तियों पर सरकार का अनुमान है कि वार्षिक खर्च करीब 60 करोड़ 24 लाख रुपये आएगा।
क्या है नई नीति का फायदा?
प्रति न्यायालय एक अभियोजक योजना के तहत हर अदालत को अपना अलग अभियोजक मिलेगा। इससे,
- मामलों की सुनवाई तेजी से होगी
- तारीखों में देरी कम होगी
- न्याय व्यवस्था ज्यादा प्रभावी बनेगी
भर्ती प्रक्रिया, योग्यता और आवेदन की तारीखों की जानकारी जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन में जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि मध्यप्रदेश सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर नियमित विजिट करें।