Jaipur job fair 2025: जयपुर में 29 अगस्त को रोजगार मेला, 40 निजी कंपनियां करेंगी सीधी भर्ती

जयपुर में 29 अगस्त को रोजगार शिविर, 40 निजी कंपनियों द्वारा ऑन-द-स्पॉट साक्षात्कार और चयन। ITI, डिप्लोमा, स्नातक सभी के लिए अवसर।

Updated On 2025-08-22 16:18:00 IST

Government Jobs 

Jaipur job fair 2025: जयपुर के पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय, जयपुर के तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन 29 अगस्त 2025 को सुबह 10:00 बजे से राजकीय महाविद्यालय, बगरू में किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। अगर आप भी इस आयोजन में शामिल होकर नौकरी हासिल करना चाह रहे हैं तो जरूर पहुंचे। क्योंकि यहां पर 40 से ज्यादा निजी कंपनियां भाग ले रही हैं।

उप निदेशक नवरेखा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में निर्माण, लॉजिस्टिक, बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी (IT), फार्मा, सिक्योरिटी, कॉल सेंटर, बीमा जैसे विविध क्षेत्रों की लगभग 40 नामचीन निजी कंपनियां भाग लेंगी। ये कंपनियां मौके पर ही प्रत्यक्ष साक्षात्कार लेकर प्राथमिक चयन करेंगी, जिससे युवाओं को सीधे रोजगार के अवसर मिल सकें।

सरकारी योजनाओं की भी मिलेगी जानकारी

इस शिविर में विभिन्न सरकारी विभाग भी भाग लेंगे, जो अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी साझा कर युवाओं को लाभान्वित करेंगे। यह युवाओं को स्वरोजगार और कौशल विकास के अवसरों से जोड़ने का एक सुनहरा मौका होगा।

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए क्यूआर कोड जारी

युवाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय, जयपुर द्वारा एक QR कोड भी जारी किया गया है, जिसकी मदद से इच्छुक युवा ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। ताकि समय पर भीड़ नियंत्रण हो सके और किसी को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

सभी शैक्षणिक योग्यताओं के लिए अवसर

रोजगार सहायता शिविर में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, आईटीआई और पॉलिटेक्निक जैसी विभिन्न योग्यताओं वाले युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर उपलब्ध रहेंगे। उप निदेशक ने बताया कि इच्छुक युवा अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल व छाया प्रतियों के साथ शिविर में भाग लेकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

Tags:    

Similar News