IMD Vacancy 2025: मौसम विभाग में 134 पदों पर भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन

IMD Jobs 2025: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एडमिन असिस्टेंट, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और अन्य तकनीकी पदों पर 134 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Updated On 2025-11-16 09:10:00 IST

IMD Vacancy 2025

IMD Jobs 2025: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एडमिन असिस्टेंट, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और अन्य तकनीकी पदों पर 134 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यदि आप साइंस या इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं, तो यह भर्ती आपके लिए शानदार मौका साबित हो सकती है। इच्छुक उम्मीदवार 14 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

कुल पदों का विवरण (Total Posts)

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 134 पद भरे जाएंगे, जिनमें शामिल हैं—

  1. Project Scientist–E : 01 पद
  2. Project Scientist–III : 14 पद
  3. Project Scientist–II : 23 पद
  4. Project Scientist–I : 71 पद
  5. Scientific Assistant : 25 पद
  6. Admin Assistant : 02 पद

योग्यता (Eligibility Criteria)

1. Project Scientist

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में M.Sc., B.Tech या B.E. की डिग्री होनी चाहिए।

न्यूनतम 60% अंक अनिवार्य हैं।

2. Scientific Assistant

आवेदक के पास Physics या संबंधित इंजीनियरिंग विषय के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

3. Admin Assistant

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन

कंप्यूटर स्किल्स और ऑफिस मैनेजमेंट क्षमता अनिवार्य

आयु सीमा (Age Limit)

पदों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा इस प्रकार है—

  1. Project Scientist-I : 35 वर्ष
  2. Project Scientist-II : 40 वर्ष
  3. Project Scientist-III : 45 वर्ष
  4. Project Scientist-E : 50 वर्ष

ऐसे करें आवेदन (How to Apply)

  • सबसे पहले IMD की आधिकारिक वेबसाइट – mausam.imd.gov.inपर जाएं
  • होमपेज पर Recruitment Section ओपन करें।
  • अब “Project Staff Advertisement” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Registration करें और लॉगिन डिटेल प्राप्त करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपने Personal, Educational और Experience Details भरें।
  • फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षिक प्रमाण पत्रों के स्कैन डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
Tags:    

Similar News