रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका: ICF चेन्नई में 1,010 अपरेंटिस पदों की निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF), चेन्नई ने कुल 1,010 अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है।

Updated On 2025-08-10 14:17:00 IST

रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका

ICF Apprentice 2025: भारतीय रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF), चेन्नई ने कुल 1,010 अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 है, यानी इच्छुक उम्मीदवारों के पास अब बस आखिरी मौका बचा है। आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन पूरी की जा सकती है।

पदों का विवरण

कुल पद: 1,010

योग्यता: 10वीं पास और ITI प्रमाणपत्र धारक

आयु सीमा: 15 से 24 वर्ष (आरक्षित श्रेणियों को छूट)

चयन प्रक्रिया: कक्षा 10 के अंकों के आधार पर मेरिट सूची

टाई-ब्रेकिंग नियम: अधिक आयु वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता, फिर 10वीं पहले पास करने वाले को वरीयता

आवेदन शुल्क

  1. सामान्य/OBC/EWS: ₹100 + सेवा शुल्क
  2. SC/ST/PwBD/महिला: कोई शुल्क नहीं

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार pb.icf.gov.in पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर नया खाता बनाएं।
  • नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर सहित आवश्यक जानकारी भरें।
  • शैक्षिक योग्यता व अन्य विवरण दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें (यदि लागू हो)।
  • आवेदन सबमिट करें और उसकी एक प्रति सुरक्षित रखें।
Tags:    

Similar News